जो सबूत मांग रहे हैं उनके लिए, जैश ने माना-भारत के लड़ाकू विमानों ने मचाई तबाही

पाकिस्तान सरकार उनकी सेना और कुछ भारतीय भले ही बालाकोट हमले में भारत की कार्रवाई और उसमें हुए नुकसान की खबरों को नकार रहे हो। लेकिन आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने स्वयं हुए बड़े नुकसान के बारे में बताया है।

Update: 2019-03-03 05:52 GMT

नई दिल्ली : पाकिस्तान सरकार उनकी सेना और कुछ भारतीय भले ही बालाकोट हमले में भारत की कार्रवाई और उसमें हुए नुकसान की खबरों को नकार रहे हो। लेकिन आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने स्वयं हुए बड़े नुकसान के बारे में बताया है। जैश चीफ मसूद अजहर के छोटे भाई मौलाना अम्मार ने एक ऑडियो क्लिप में इस बात को माना है कि भारत के फाइटर प्लेन बालाकोट आए थे और अपने पीछे तबाही के निशाना छोड़ गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक ये ऑडियो एयरस्ट्राइक के एक दिन बाद पेशावर में हुई जनसभा का है।

वायरल हो रहे इस ऑडियो में, मौलाना अम्मार बम गिराने की बात कर रहा है। अम्मार उन ठिकानों को तबाह करने पर बेहद नाराज है।

ये भी देखें : पाक विदेश मंत्री कुरैशी बोले, ‘जैश ने पुलवामा हमला किया, हमें भरोसा नहीं’

क्या है इस ऑडियो में

मौलाना ने कहा, आज जब दुश्मन पहाड़ों को पार कर हमारी जमीन में घुसकर इस्लामिक सेंटर पर हमला किया, दुश्मन ने खुद ही सभी सवालों का जवाब दे दिया है। दुश्मन ने जंग का आगाज कर दिया है।

ये भी देखें : ‘मोदी जी’ मीडिया के पास देश की खुफिया जानकारी से लेकर हर बात का है समाधान, इसे आगे करें

उसने कहा, भारत के लड़ाकू विमान ने किसी एजेंसी के सेफ हाउस को निशाना नहीं बनाया है, किसी भी एजेंसी को हेडक्वॉर्टर पर बम नहीं फेंका है। उन्होंने हमारे केंद्र को निशाना बनाया, जहां स्टूडेंट जिहाद के बारे में सीख रहे हैं, ताकि वे कश्मीर के मुसलमानों की मदद कर सकें। यह किसी एजेंसी का जिहाद नहीं है कि वे अपनी सीमा से बाहर आए और हम पर हमला किया। भारत चाहता है कि हम उसके खिलाफ हमारा जिहाद शुरू करें।

Tags:    

Similar News