PM Modi बनेंगे बाराती! बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री करेंगे शादी
Dhirendra Shastri Video Viral: प्रधानमंत्री और माता जी के बीच हुए इस वार्तालाप का जिक्र करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जब प्रधानमंत्री जी ने ब्याह की बात कही उस समय तो बारात में आने के लिए मैं नहीं कह पाया लेकिन अब कह रहा हूं कि हमारे बारात में आप जरूर आएं।;
बागेश्वरधाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री
Bageshwar Dham Baba Dhirendra Shastri Video Viral: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिनों के मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। यहां सुनिश्चत कई कार्यक्रमों में उनको शामिल होना है। इसी में से एक उनका छतरपुर स्थित बाबा बागेश्वर धाम का भी दौरा था। यहां उन्होंने कैंसर संस्थान बाबा बागेश्वर मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखी। इस बीच एक ऐसा वाक्या घटे जिसके बारे में धीरेंद्र शास्त्री ने चर्चा करते हुए पीएम मोदी को शादी का निमंत्रण दे बैठे। अब इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, नरेंद्र मोदी जब बाबा बागेश्वधाम आए तो वह यहां के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के मां से भी मिले। पीएम मोदी ने उनको शॉल भेंट किया। फिर पीएम मोदी ने धीरेंद्र शास्त्री के माता जी से मजाक करते हुए कहा कि माता जी हम आपकी पर्ची खोलने आए हैं।
पीएम मोदी ने धीरेंद्र शास्त्री के माता जी से क्या कहा
पीएम मोदी माता जी से आगे कहते हैं आपके में यही चल रहा है कि आपके बेटे का ब्याह हो जाए। प्रधानमंत्री और माता जी के बीच हुए इस वार्तालाप का जिक्र करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जब प्रधानमंत्री जी ने ब्याह की बात कही उस समय तो बारात में आने के लिए मैं नहीं कह पाया लेकिन अब कह रहा हूं कि हमारे बारात में आप जरूर आएं।
धीरेंद्र शास्त्री का ये 45 सेकंड का वीडियो अब तेजी से वायरल हो चला है। धीरेंद्र शास्त्री में जिस तरह से पीएम मोदी ने अपने शादी में पीएम मोदी को आमंत्रित किया है। यह देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
बता दें कि पीए मोदी ने बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री ने बागेश्वर धाम कैंसर चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान का भूमिपूजन किया है। और फिर उन्होंने 10 एकड़ में बनने वाले और 100 बेड वाले कैंसर मेडिकल संस्थान की आधारशिला रखी।