Justice Yashwant Varma Transferred: कैश कांड के बीच जस्टिस यशवंत वर्मा का हुआ तबादला, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
ustice Yashwant Varma Transferred: जस्टिस वर्मा के घर से जले हुए नोट मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट में स्थानांतरित करने की सिफारिश की थी।;
Justice yashwant Varma (Photo: Social Media )
Justice Yashwant Varma Transferred: केंद्र सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा का इलाहाबाद हाई कोर्ट में तबादला करने को मंजूरी दे दी है। शुक्रवार को इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसमें उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट में अपना कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।
घर से मिली थीं जली हुई नोटों की गड्डियां
यह तबादला तब हुआ जब जस्टिस वर्मा के घर के स्टोररूम से जली हुई नोटों की गड्डियां मिलने के बाद विवाद उठ खड़ा हुआ। इस घटना के बाद से वकीलों और अन्य कानूनी विशेषज्ञों द्वारा कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं। इस पर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस वर्मा को इलाहाबाद हाई कोर्ट भेजने की सिफारिश की थी, जिसे अब केंद्र सरकार ने स्वीकृति दी है।
घटना के बाद, दिल्ली हाई कोर्ट ने जस्टिस वर्मा को उनके पद से हटा दिया था, यह निर्णय सीजेआई संजीव खन्ना के निर्देश पर लिया गया। हालांकि, जस्टिस वर्मा ने अपने घर से जले हुए नोट मिलने के दावों को सख्ती से खारिज किया और कहा कि ना तो उन्होंने और ना ही उनके परिवार के किसी सदस्य ने स्टोररूम में कोई नकदी रखी थी।
सुप्रीम कोर्ट कर रहा जांच
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 22 मार्च को तीन सदस्यीय इन-हाउस कमेटी का गठन किया था, ताकि मामले की पूरी तरह से जांच की जा सके। इसके बाद जस्टिस वर्मा के घर के स्टोररूम के फोटो, वीडियो और अन्य दस्तावेज अदालत की वेबसाइट पर अपलोड किए गए। साथ ही, एक जनहित याचिका भी सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी, जिसमें FIR दर्ज करने की मांग की गई थी, लेकिन अदालत ने इसे खारिज करते हुए कहा कि इस मामले की इन-हाउस जांच अभी भी जारी है।
दिल्ली पुलिस ने भी शुरू की जांच
पुलिस ने भी इस मामले में जांच शुरू की थी और बुधवार को जस्टिस वर्मा के घर पहुंचकर घटना वाले दिन की सीसीटीवी फुटेज को देखा। डीसीपी नई दिल्ली के नेतृत्व में पुलिस टीम ने करीब दो घंटे तक वहां रुकी और स्टोर रूम का दौरा भी किया।