PM Modi Chhattisgarh Visit: 'हमारी सरकार पूरी कर रही सारी गारंटियां...' करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास कर बोले PM Modi, कहा- बदल रही छत्तीसगढ़ की सूरत

PM Modi Chhattisgarh Visit: पीएम का 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद राज्य का पहला दौरा था। इस दौरान पीएम ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शामिल हो गया है जहां 100% रेल नेटवर्क बिजली से चलने लगा है।;

Update:2025-03-30 18:21 IST

Prime Minister Narendra Modi (Photo: Social Media)

PM Modi Chhattisgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को छत्तीसगढ़ में 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। बिलासपुर जिले के मोहभट्ठा गांव में आयोजित एक समारोह के दौरान उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत की और आधारशिला रखी। यह उनके 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद राज्य का पहला दौरा था। पीएम मोदी ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शामिल हो गया है जहां 100% रेल नेटवर्क बिजली से चलने लगा है।

पीएम मोदी ने मंदिर हसौद से अभनपुर-रायपुर खंड में मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी भी दिखाई और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के तहत तीन लाभार्थियों को घरों की चाबियां सौंपी। उन्होंने एनटीपीसी की सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना चरण-III (1x800MW) की आधारशिला भी रखी, जो बिलासपुर जिले में स्थित है और इसकी लागत 9,790 करोड़ रुपये से अधिक है। यह पिट हेड परियोजना उच्च विद्युत उत्पादन दक्षता के साथ नवीनतम अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल तकनीक पर आधारित है।


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार तेजी से अपनी गारंटियां पूरी कर रही है, खासकर छत्तीसगढ़ की बहनों से किए गए वादों को पूरा किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि धान किसानों को दो साल का बकाया बोनस मिल चुका है और बढ़े हुए एमएसपी पर धान की खरीदी की गई है, जिससे लाखों किसान परिवारों को लाभ हुआ है।

उन्होंने कांग्रेस सरकार के समय भर्ती परीक्षाओं में हुए घोटालों का उल्लेख किया और कहा कि भाजपा सरकार ने पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया है, जिससे जनता का विश्वास भाजपा पर बढ़ रहा है।पीएम मोदी ने आदिवासी समाज के विकास के लिए विशेष अभियान की घोषणा करते हुए कहा कि हमने "धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान" शुरू किया है और अति पिछड़ी आदिवासी जनजातियों के लिए पीएम जनमन योजना बनाई है।


उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को बने 25 साल हो गए हैं और यह वर्ष राज्य का रजत जयंती वर्ष है, साथ ही यह अटल बिहारी वाजपेयी की शताब्दी वर्ष भी है। छत्तीसगढ़ सरकार 2025 को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मना रही है। उनका संकल्प है- "हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे।"

Tags:    

Similar News