BSP ने वीरेंद्र जाटव को पार्टी से निकाला, स्टिंग में दिखे थे कमीशन लेकर नोट बदलते

Update:2016-12-14 15:02 IST

नई दिल्ली: एक स्टिंग में कमीशन लेकर नोट बदलते रंगे हाथों पकड़े गए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता को बाहर का रास्ता दिखा दिया। बसपा महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने वीरेंद्र जाटव को पार्टी से बाहर कर दिया। गौरतलब है कि इस तरह की कार्रवाई से पहले पार्टी आरोपी को कारण बताओ नोटिस जारी करती है लेकिन जाटव के मामले में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

बसपा महासचिव नसीमु्द्दीन सिद्दकी ने वीरेंद्र जाटव को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आधार पार्टी से निकाला। इससे संबंधित चिठ्ठी को मीडिया में जारी कर दी गई है। गौरतलब है कि वीरेंद्र जाटव एक राष्ट्रीय चैनल के कालेधन के खिलाफ किए गए स्टिंग में कैमरे पर पकड़े गए थे। स्टिंग में वे खुलेआम कालेधन को सफ़ेद करने को लेकर कमीशन मांगते कैमरे में कैद हुए थे।

Tags:    

Similar News