कल निबटा लें अपने सभी जरूरी काम, 8 और 9 को बैंक कर्मी करेंगे हड़ताल

सरकार की कथित मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ 10 ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) और बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीईएफआई) ने भी 8 और 9 जनवरी को हड़ताल पर रहने की घोषणा की है।;

Update:2019-01-06 17:30 IST

नई दिल्ली: सरकार की कथित मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ 10 ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) और बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीईएफआई) ने भी 8 और 9 जनवरी को हड़ताल पर रहने की घोषणा की है।

एआईबीईए और बीईएफआई ने इंडियन बैंक एसोसिएशन को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के बारे में सूचित कर दिया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने बीएसई को दी गई सूचना में बताया कि दोनों संगठनों के हड़ताल पर रहने से कुछ जोन में बैंक के कामकाज पर असर पड़ सकता है। इससे पहले, बैंक ऑफ बड़ौदा में विजया बैंक और देना बैंक के विलय के विरोध में 26 दिसंबर को नौ बैंक कर्मचारी संगठनों ने एक दिन की हड़ताल की थी।

ये भी पढ़ें...SBI में विलय का बैंक कर्मी कर रहे विरोध, 12-13 जुलाई को करेंगे हड़ताल

Tags:    

Similar News