Delhi Election: दिल्ली में हमारी सीटें कुछ कम होगी लेकिन सरकार AAP की ही बनेगी, केजरीवाल का दावा
Delhi Election: आज सीएम योगी ने दिल्ली में जनसभा को सम्बोधत करते हुए AAP पर जमकर निशाना साधा जिसका जवाब केजरीवाल ने दिया है।;
Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जायेंगे। लेकिन अभी से सभी पार्टियां चुनावी प्रचार में लग गई है। आज बीजेपी की तरफ से प्रचार करने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली के किराड़ी गए हुए थे। जहाँ उन्होंने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। सबसे पहले यमुना की सफाई लेकर केजरीवाल पर हमला बोलते हुए योगी ने कहा कि मैंने तो अपने मंत्रियों के साथ गंगा में डुबकी लगाई है क्या केजरीवाल भी अपने मंत्रियों के साथ यमुना में डुबकी लगा सकते हैं? इसके अलावा भी सीएम योगी ने केजरीवाल को तमाम मुद्दों पर घेरा था। जिसका जवाब केजरीवाल ने भी बड़े ही तीखे अंदाज में दिया।
केजरीवाल ने सीएम योगी पर हमला करते हुए कहा कि मै भी योगी जी से पूछना चाहता हूँ कि क्या यूपी के सरकार स्कूल दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तुलना में साफ़ सुथरे और अच्छे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यूपी के सरकारी स्कूलों में तो बच्चे जमीन पर बैठते हैं। क्या योगी जी दिल्ली के सरकारी स्कूलों से यूपी के सरकारी स्कूलों की तुलना कर सकते हैं। इसके अलावा पूर्व सीएम केजरीवाल ने यूपी की बिजली व्यवस्था पर भी सवाल उठाया है।
क्या यूपी में 24*7 बिजली आती है?
अरविंद केजरीवाल ने सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली में प्रचार कर रहे हैं। लेकिन मैं योगी जी से पूछना चाहता हूं कि क्या यूपी में 24*7 बिजली आती है? यहां तक कि लखनऊ में भी बिजली कटौती हो रही है। केजरीवाल ने आगे कहा कि यूपी वाले गलत पार्टी को वोट देने की कीमत चुका रहे हैं। जिसके चलते उन्हें बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।
सीटें कम आएगी लेकिन सरकार AAP की बनेगी
एक लिस्ट पढ़ते हे केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी मुझे ये गालियां देती है। उन्होंने आगे कहा कि मैंने आधे घण्टे में आपको बताया कि मैंने पिछले दस सालों में क्या क्या किया और आगे वाले पांच सालों में क्या क्या करूँगा। लेकिन बीजेपी का काम है सिर्फ मुझे गालियां देना। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जैसा भी है दिल्ली वालों का बेटा है। सम्बोधन में उन्होंने कहा कि अब यह साफ है कि दिल्ली में AAP अपनी सरकार बना रही है। हमारी सीटें कुछ कम हो सकती हैं। जो पार्टी जीत रही है, उसी का विधायक चुनें। नहीं तो वह मुझसे लड़ते रहेंगे और सारे काम बंद कर देंगे।