भारतीय सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, मछिल सेक्टर में एक जवान शहीद
भारतीय सेना द्वारा पीओके में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। सीमापार से लगातार सीजफायर उल्लंघन जारी है। कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में बुधवार को पाकिस्तानी फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया। वहीं बारामूला में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के बताए जा रहे हैं।
जम्मू: भारतीय सेना द्वारा पीओके में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। सीमापार से लगातार सीजफायर उल्लंघन जारी है। कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में बुधवार को पाकिस्तानी फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया। वहीं बारामूला में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें ... बदले की पहली किश्त पूरी, भारतीय सेना ने PAK की 4 चौकियों को किया नेस्तनाबूद
इससे पहले श्रीनगर से 60 किलोमीटर दूर दांगीवाचा के निकट दुरसू गांव में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और सेना के संयुक्त दल ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों को सरेंडर करने के लिए भी कहा गया लेकिन आतंकियों ने मौके से फरार होने के लिए सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग की। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी रखा है।
यह भी पढ़ें ... J&K: PAK ने पुंछ में किया सीजफायर उल्लंघन, 2 जवान शहीद, 2 घायल
बता दें कि बुधवार को भारत ने पाकिस्तान के डेप्यूटी हाई कमिश्नर को तलब कर संघर्षविराम उल्लंघन पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान में अपने उच्चायोग के 8 अफसरों पर जासूसी का आरोप लगाते हुए अखबारों में तस्वीर दिए जाने पर भी ऐतराज जताया है।