बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने NDA को लेकर किया दावा, बोलीं- गिर जाएगी सरकार

Bengal CM Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज एनडीए की गठित होने वाली नई सरकार को लेकर बड़ा दावा कर दिया। उन्होंने कहा कि यह सरकार अधिक दिनों तक नहीं चलेगी। बीजेपी के कई मंत्री नाखुश हैं।

Report :  Aniket Gupta
Update: 2024-06-08 15:04 GMT

Bengal CM Mamata Banerjee: लोकसभा चुनाव परिणाम सामने आ चुका है। देश में एक बार फिर एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। कल पीएम मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नई सरकार को लेकर बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा कि ये सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी। आज यानी शनिवार को सीएम ममता बनर्जी ने यह दावा करते हुए कहा कि कुछ ही दिनों में बीजेपी के कई नेता पार्टी छोड़ सकते हैं। बीजेपी के कई नेता बहुत परेशान और नाखुश हैं। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि यह एनडीए गठबंधन की सरकार अधिक दिनों तक नहीं चलेगी।

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी ममता

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में टीएमसी नेता ममता बनर्जी शामिल होंगी या नहीं इसके जवाब में मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि ना निमंत्रण मिला है और ना शपथ ग्रहण में जाएंगे। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि देश को बदलाव की जरूरत है, हम राजनीतिक स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जैसा जनादेश आया है उसके बाद नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि आज इंडिया अलायंस ने सरकार बनाने का दावा नहीं किया है, इसका मतलब यह नहीं है कि हम आगे ऐसा नहीं करेंगे।

CAA को रद्द करना होगा: ममता बनर्जी

वहीं, CAA के सवाल पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि CAA को रद्द करना ही होगा। हम संसद में यह मांग उठाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि मैं माफी चाहती हूं, लेकिन गैर संवैधानिक, गैर कानूनी पार्टी को सरकार बनाने के लिए मैं शुभकामनाएं नहीं दे सकती हूं। मेरी शुभकामनाएं देश के लिए रहेगी। उन्होंने कहा कि जो भी सांसद हैं उनसे कहूंगी कि आप अपनी पार्टी को मज़बूत बनाएं। हम आपकी पार्टी नहीं तोड़ेंगे, लेकिन आपकी पार्टी में अंदर से ही टूट होगी, आपके पार्टी में लोग खुश नहीं हैं।

Tags:    

Similar News