बड़ा हादसा: गैस सिलेंडर ब्लास्ट, आग की लपटों में भीलवाड़ा,इलाके में मची अफरा तफरी
बकौल एसपी ट्रक में आग लगने की दो संभावनाएं हैं। पहली तो संभवतया आग दुर्घटना से आग लगी या फिर आकाश से बिजली गिरने से सिलेंडरों में आग लग गई।;
भीलवाड़ा : राजस्थान में मंगलवार शाम बादलों की गड़गड़ाहट और बारिश कौ बौछार हुई। इस दौरान कई जगहे बिजली गिरने की घटना भी हुई। यहां के हनुमाननगर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को गैस सिलेंडरों से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। इससे उसमें भरे सिलेंडरों में एक के बाद एक विस्फोट होने शुरू हो गए। गैस सिलेंडरों में विस्फोट इतनी तेज आवाज के साथ हुआ कि आसपास का इलाका थर्रा गया। इससे इलाके में अफरातफरी मच गई और वहां दशहत का माहौल हो गया।
आकाश से बिजली गिरने से सिलेंडरों में आग लगी
भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जयपुर से 400 से अधिक घरेलू गैस सिलेंडर भरकर एक ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर कोटा जा रहा था। इसी दौरान देर रात टिकड़ गांव के समीप एक मोड़ पर ट्रक डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उस समय टिकड़ गांव में बारिश हो रही थी और आकाश से बिजली भी चमक रही थी। इससे ट्रक में आग लग गई। बकौल एसपी ट्रक में आग लगने की दो संभावनाएं हैं। पहली तो संभवतया आग दुर्घटना से आग लगी या फिर आकाश से बिजली गिरने से सिलेंडरों में आग लग गई।
यह पढ़ें...पेट्रोल डीजल सस्ता: होली से पहले आम आदमी को राहत, कीमत हुई इतनी कम
दूर तक दिखीं लपटें
दुर्घटना स्थल से टिकड़ गांव महज 200 मीटर की दूरी पर ही स्थित है। आग की लपटें इतनी तेज थी कि वह कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी। सिलेंडरों में हो रहे धमाके भी दूर-दूर तक सुनाई दे रहे थे। पुलिस ने तत्काल देवली और कोटा दोनों तरफ का यातायात रोक कर लोगों को वहां से हटा दिया, क्योंकि आग लगने से गैस सिलेंडर में लगातार हो रहे विस्फोटों से उसके टुकड़े दूर-दूर तक गिर रहे था।
यह पढ़ें...लखनऊ-जयपुरवासी के लिए समय खराब, न करें शुभ काम, चलेगा राहुकाल, पढ़ें पंचांग
आग पूरी तरह से बेकाबू
लगातार आग और विस्फोट के कारण फायर ब्रिगेड के साथ प्रशासनिक और पुलिस अमला भी घटनास्थल पर नहीं पहुंच पा रहा था। इससे आग पूरी तरह से बेकाबू हो गई। रात करीब 11 बजे बाद आग पर काबू पाया जा सका। विस्फोट के कारण सिलेंडरों के टुकड़े टिकड़ गांव के चारों फैल गये।