Bihar NDA meeting: दिल्ली में आज बिहार एनडीए के नेताओं का जमावड़ा, अमित शाह के दौरे से पहले बेहतर तालमेल पर फोकस
Bihar NDA meeting: बैठक में बिहार भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी हिस्सा लेंगे। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस बैठक के दौरान सीटों को लेकर कोई चर्चा होगी या नहीं।;
दिल्ली में आज बिहार एनडीए के नेताओं का जमावड़ा (PHOTO: social media )
Bihar NDA meeting: बिहार एनडीए के नेताओं की आज दिल्ली में बड़ी बैठक होने वाली है। राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले होने वाली इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। बिहार भाजपा के नेता संजय जायसवाल के आवास पर होने वाली इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी हिस्सा लेंगे। बैठक में बिहार एनडीए में शामिल सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
बैठक में बिहार भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी हिस्सा लेंगे। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस बैठक के दौरान सीटों को लेकर कोई चर्चा होगी या नहीं। वैसे बिहार में सहयोगी दलों की ओर से सीटों की डिमांड रखी जाने लगी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 मार्च को बिहार के दौरे पर जाने वाले हैं और उनके दौरे से पहले इस बैठक का मकसद एनडीए में शामिल दलों के बीच बेहतर तालमेल को बनाए रखना है।
नड्डा समेत एनडीए के बड़े नेता होंगे शामिल
भाजपा सांसद संजय जायसवाल के आवास पर होने वाली इस बैठक को इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे। बैठक में बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, एनडीए के सभी सांसद, राज्य से जुड़े सभी केंद्रीय मंत्री, जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और कुछ अन्य नेता शामिल होंगे।
बैठक को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इसमें लोजपा (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान, हम के मुखिया जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी शामिल होंगे। सूत्रों का कहना है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बैठक के दौरान राज्य में सीटों के बंटवारे को लेकर कोई चर्चा की जाएगी या नहीं।
अमित शाह के दौरे से पहले अहम बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 मार्च को राज्य के दौरे पर पहुंचने वाले हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान गृह मंत्री शाह शुरुआती फीडबैक लेंगे और इस आधार पर बिहार चुनाव के दौरान भाजपा की ओर से रणनीति अपनाई जाएगी। 29 मार्च की शाम पटना पहुंचने के बाद शाह सीधे पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे और पार्टी नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगे।
इस बैठक में भाजपा के सभी सांसदों, भाजपा के प्रदेश प्रभारी और अन्य सभी नेताओं को मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है। अमित शाह के दौरे से पूर्व दिल्ली में एनडीए नेताओं का जमावड़ा सहयोगी दलों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने के मकसद से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भाजपा पूरी एकजुटता के साथ विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती है ताकि विपक्षी महागठबंधन की चुनौतियों का सामना किया जा सके।
बिहार में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान तय
वैसे सीट बंटवारे को लेकर बिहार एनडीए में खींचतान तय मानी जा रही है। सहयोगी दलों की ओर से डिमांड सामने आने लगी है। चिराग पासवान और जीतन राम मांझी की पार्टी की ओर से 40-40 सीटों की डिमांड रखी गई है। चिराग की पार्टी की ओर से हर जिले में काम से कम एक सीट की मांग की जा रही है जबकि जीतन राम मांझी ने रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 40 सीटों की डिमांड रख दी। सीटों की संख्या को लेकर अभी तक उपेंद्र कुशवाहा का रुख सामने नहीं आया है।
सहयोगी दलों की ओर से रखी गई डिमांड के कारण आज दिल्ली में होने वाली बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। एनडीए में भाजपा और जदयू सबसे बड़े दल हैं और इन दोनों दलों ने अभी तक सीटों की संख्या को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अमित शाह अपनी यात्रा के दौरान जमीनी हकीकत जानने की कोशिश करेंगे और भाजपा नेतृत्व इस आधार पर सीट बंटवारे की दिशा में आगे बढ़ेगा।