बिहार : जमीन विवाद को लेकर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या, तीन घायल
बिहार के सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक घर में घुसकर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना में तीन अन्य लोग घायल हो गए।;
छपरा: बिहार के सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक घर में घुसकर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना में तीन अन्य लोग घायल हो गए। तीनों मृतक एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक, नारायणपुर गांव के रहने वाले पारस राय के घर में देर रात अपराधियों ने हमला बोल दिया और जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग भी घायल हो गए।
यह भा पढ़ें...दिल्ली: IIT के हॉस्टल में ph.D की छात्रा ने की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी
क्या है मामला?
गड़खा के थाना प्रभारी संतोष रजक ने बुधवार (31 मई) को बताया कि मृतकों में पारस राय (70) वर्ष, उनकी पत्नी वसमतिया देवी (65) और उनका पोता विजेंद्र राय (20) शामिल हैं।
-घायलों को इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
-पारस राय का गांव के ही रघुवंश राय के साथ एक जमीन के टुकड़े को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था।
-मृतक के परिजन के बयान पर रघुवंश सहित छह लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
-पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इधर, इस हत्या के बाद गांव में तनाव बना हुआ है।
सौजन्य- आईएएनएस