Maharashtra: बीजेपी विधायक दल की बैठक में लगेगी मुहर, इस नेता का महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना तय! जानिए कौन हैं ये?

Maharashtra: सूत्रों की मानें तो एकनाथ शिंदे बीजेपी के ऊपर बहुत ज्यादा दबाव नहीं बना सकते हैं। उन्हें भी यह अच्छी तरह से मालूम है कि अगर अधिक दबाव बनाते हैं और ऐसे में कहीं बीजेपी अजित पवार के साथ मिलकर उन्हें किनारे कर देती है तो भी राज्य में सरकार बन सकती है।

Update:2024-11-30 13:38 IST

Maharashtra Politcs JP Nadda, PM Modi and Amit Shah (Pic:Newstrack) 

Maharashtra: महाराष्ट्र को जल्द ही नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है। माना जा रहा है कि रविवार यानी एक दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की मुंबई में बैठक होने वाली है और इसी बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा और वही राज्य का अगला मुख्यमंत्री होगा। सूत्रों की मानें तो जो नाम मुख्यमंत्री के रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है वह नाम देवेंद्र फडणवीस का है और उन्हें ही मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना है। विधायक दल की बैठक के लिए बीजेपी के केंद्रीय आलाकमान की ओर से आज दो पर्यवेक्षकों की नियुक्ति हो सकती है। विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुन कर बीजेपी बड़ा सरप्राइस भी दे सकती है।


बीजेपी चाहती है अपना ही सीएम

बीजेपी महाराष्ट्र में अपना ही मुख्यमंत्री बनाना चाहती है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने अकेले दम पर 132 सीटें जीती है। ऐसे में वह सहयोगी दल को सीएम पद देने के लिए किसी भी सूरत में तैयार नहीं होगी। बीजेपी के पास बहुमत से केवल 13 सीटें कम है। वहीं सहयोगी दलों को भी यह अच्छी तरह समझना होगा कि वे सीएम पद के लिए न अड़ें नहीं तो इससे बीजेपी और उनके बीच तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है।


देवेंद्र फडणवीस ही सबसे आगे

बीजेपी यह अच्छी तरह से जानती है कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस ही पार्टी का एक ऐसा चेहरा है जो सबसे सटीक है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी ने फडणवीस को ही आगे रखकर चुनाव लड़ा। फडणवीस ने ही विधानसभा चुनाव में बीजेपी ओर से सबसे अधिक रैलियां और जनसभाएं कीं। अब ऐसे में बीजेपी के लिए भी फडणवीस को पीछे करना आसान नहीं होगा। वहीं फडणवीस ही वे नेता हैं जिनके नेतृत्व में बीजेपी महाराष्ट्र में लगातार तीन विधानसभा चुनावों में 100 से अधिक सीटें जीती हैं। 2014, 2019 और 2024 के विधानसभा में बीजेपी ने 100 से अधिक सीटें जीती हैं। ऐसे में फडणवीस को इग्नोकर करके किसी दूसरे को सीएम बनाना पार्टी के लिए बड़ी टेड़ी खीर होगी। 


शिदें नहीं बना सकते बीजेपी पर अधिक दबाव

बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद ही महायुति की बैठक होगी। इस बैठक में महायुति के मुख्यमंत्री के नाम का औपचारिक तौर पर ऐलान संभव है। वहीं कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अपने गांव सतारा चले जाने से महायुति सरकार के गठन की प्रक्रिया सुस्त पड़ गई है। सूत्रों की मानें तो एकनाथ शिंदे बीजेपी के ऊपर बहुत ज्यादा दबाव नहीं बना सकते हैं। उन्हें भी यह अच्छी तरह से मालूम है कि अगर अधिक दबाव बनाते हैं और ऐसे में कहीं बीजेपी अजित पवार के साथ मिलकर उन्हें किनारे कर देती है तो भी राज्य में सरकार बन सकती है। क्योंकि बीजेपी के पास 132 विधायक हैं और उसे एक निर्दलीय का भी समर्थन है वहीं अजित पवार की एनसीपी के 41 विधायक भी बीजेपी के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं। इस तरह से देखा जाए तो बीजेपी के पास कुल 174 विधायक हैं जो बहुमत से काफी अधिक हैं।

Tags:    

Similar News