BJP National Executive Meeting: मोटे अनाज के व्यंजन परोसने की तैयारी, पीएम मोदी का पसंदीदा खाना भी होगा शामिल

BJP National Executive Meeting:अंतरराष्ट्रीय मिलेट ईयर के मद्देनजर दो दिवसीय बैठक के दौरान नेताओं को शुद्ध देसी और मोटे अनाज के व्यंजन परोसे जाएंगे।

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2023-01-16 10:42 IST

BJP National Executive Meeting (photo: social media )

BJP National Executive Meeting: राजधानी दिल्ली में आज भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शुरू हो रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 35 केंद्रीय मंत्री, 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और सभी राज्यों के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हिस्सा लेंगे। बैठक में नेताओं के खानपान के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं।

अंतरराष्ट्रीय मिलेट ईयर के मद्देनजर दो दिवसीय बैठक के दौरान नेताओं को शुद्ध देसी और मोटे अनाज के व्यंजन परोसे जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिनों देश के लोगों से मोटे अनाज को अपने दैनिक भोजन में शामिल करने की अपील की थी। पिछले दिनों संसद के सत्र के दौरान सांसदों के लिए मोटे अनाज का भोज भी आयोजित किया गया था।

मोटे अनाज के व्यंजनों पर खास फोकस

आज से शुरू हो रही बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पसंदीदा दाल खिचड़ी परोसने की भी तैयारी है। बैठक में हिस्सा लेने वाले नेताओं के लिए बाजरा, जौ, ज्वार और रागी से तैयार होने वाले व्यंजनों पर खासा फोकस रहेगा। भाजपा सूत्रों के मुताबिक बैठक के दौरान परोसे जाने वाले स्टार्टर भी मोटे अनाज से ही तैयार किए गए हैं। इसके साथ ही लंच डिनर और स्वीट के तौर पर भी मोटे अनाज से तैयार डिशों को शामिल किया गया है।

भाजपा सूत्रों का कहना है कि बैठक में लंच के दौरान बाजरा महेरी छाछ के साथ बाजरा महेरी सूप,लाल लोबिया की सलाद, फाइबर दही बड़ा, मिलट पापड़ी चाट, रागी इडली, चटनी और सांभर की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही बाजरे की खिचड़ी भी नेताओं के लिए उपलब्ध होगी। भाजपा नेताओं के लिए ज्वार ढोकली, पंचमेली दाल के साथ मेथी बाजरे का साग, ज्वार व बाजरे की रोटी और बाजरे मेथी का पराठा भी परोसा जाएगा। लंच के दौरान जौ और चना के पराठे को भी डिश में शामिल किया गया है।

दक्षिण भारतीय व्यंजनों की भी व्यवस्था

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में देश के विभिन्न हिस्सों से नेता दिल्ली पहुंचने वाले हैं। इसलिए दक्षिण भारतीय व्यंजनों पर भी खासा फोकस रखा गया है। रागी से तैयार इडली और डोसा के साथ सांभर भी भाजपा नेताओं को परोसा जाएगा। मिष्ठान में मैसूर पाक को विशेष रूप से शामिल किया गया है। मिष्ठान में मिश्री मावा और बादाम हलवा की भी व्यवस्था की गई है।

आज रात के भोजन में दाल खिचड़ी भी परोसी जाएगी जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पसंदीदा भोजन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां हीराबेन के साथ भोजन के दौरान दाल खिचड़ी ही खाई थी जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई थी। बैठक के दौरान सेव टमाटर की सब्जी, मारवाड़ी पुलाव, नमक अजवाइन की रोटी, आलू मेथी की सब्जी और रवा मसाला डोसा भी खाने के लिए उपलब्ध होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों देश के लोगों से मोटे अनाज से तैयार व्यंजनों को अपने दैनिक भोजन में शामिल करने की अपील की थी। यही कारण है कि मोटे अनाज से तैयार व्यंजनों को कार्यकारिणी की बैठक के दौरान प्राथमिकता दी जा रही है।

Tags:    

Similar News