Black Friday: हादसों का दिन, जयपुर में आग, मेरठ में भगदड़
Black Friday: जयपुर में एक पेट्रोल पंप के पास एलपीजी और सीएनजी ट्रक में भीषण भिड़ंत के बाद आग लग गई, जिसमें 7 लोग जिंदा जल गए। वहीं मेरठ के परतापुर बाईपास पर शिवमहापुराण कथा के दौरान भगदड़ मच गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए।;
Black Friday: शुक्रवार का दिन हादसों का दिन रहा। राजस्थान के जयपुर में एक पेट्रोल पंप के पास एलपीजी और सीएनजी ट्रक में भीषण भिड़ंत के बाद आग लग गई, जिसमें 7 लोग जिंदा जल गए जबकि 25 लोग घायल हो गए। वहीं यूपी के मेरठ के परतापुर बाईपास पर शिवमहापुराण कथा के दौरान भगदड़ मच गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए, घायलों में कई महिलाएं भी शामिल हैं।
जयपुर में भीषण हादस, सात की मौत
राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह-सुबह बढ़ा हादसा हो गया। यहां एक पेट्रोल पंप के पास एलपीजी और सीएनजी ट्रक में भीषण भिड़ंत हो गई, जिसमें 7 लोग जिंदा जल गए जबकि 25 लोग घायल हो गए। वहीं आसपास खड़ी करीब 40 गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 40 गाड़ियां पहुंचीं और राहत और बचाव कार्य में जुट गईं। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और हाईवे पर यातायात को रोक दिया। वहीं यहां से गुजरने वाले लोगों और यात्रियों को अन्य मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई।
शिव महापुराण कथा में भीड़ बेकाबू होने से मची भगदड़, कई लोग घायल
यूपी में मेरठ में शिव महापुराण कथा के दौरान भगदड़ मच गई जिससे कई लोग दब कर चोटिल हो गए। जानकारी के अनुसार मेरठ के परतापुर बाईपास पर शिवमहापुराण कथा चल रही है। कथा के दौरान ही शुक्रवार को भगदड़ मच गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए, घायलों में कई महिलाएं भी शामिल हैं। जिन्हें चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि कथा का आज यानी शुक्रवार को छठां दिन है। जहां हर दिन डेढ़ लाख श्रद्धालु कथा सुनने पहुंच रहे थे तो वहीं आज श्रद्धालुओं की संख्या ढाई लाख पहुंच गई। इससे वहां व्यवस्था बनाने में काफी दिक्कत आई। भीतर की तरफ पंडाल पूरी तरह फुल हो गया जबकि बाहर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हो गए थे। इनमें काफी संख्या में महिलाएं भी थीं। इसी दौरान भगदड़ मच गई जिसमें कई लोग घायल हो गए।