दिल्ली में पंखा फैक्ट्री में ब्लास्ट-7 लोगों की मौत, कई लोग फंसे

पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर के सुशांत पार्क में पंखे बनाने वाली एक फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी आग से 7 लोगों की मौत हो गई।मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है।पार्क के पास डी ब्लॉक में घर के अंदर कंप्रेशर ब्लास्ट हुआ, जिसकी वजह से छत गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है।

Update:2019-01-04 09:45 IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर के सुशांत पार्क में पंखे बनाने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी आग से 7 लोगों की मौत हो गई।मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है।पार्क के पास डी ब्लॉक में घर के अंदर कंप्रेशर ब्लास्ट हुआ, जिसकी वजह से छत गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है।दूसरी ओर, नोएडा के सेक्टर-73 की कई झुग्गियों में अचानक से आग लग गई जिसमें कई झुग्गियां जलकर खाक हो गई।



यह भी पढ़ें.....सिलेंडर ब्लास्ट से दहल गया प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र, एक की मौत, पांच घायल

लगभग आठ लोगों को बिल्डिंग से रेस्क्यू करके निकाला गया है मौके पर दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

जानकारी के मुताबिक इस फैक्ट्री में सिलेंडर ब्लास्ट हुए था।आसपास के लोगों ने बताया कि उन्होंने पहले जोरदार धमाका सुना और फिर तेज आवाज के साथ इमारत की छत नीचे आ गई और चारों और धूल का गुबार छा गया।

यह भी पढ़ें....,.अमोनिया गैस सिलेंडर में ब्लास्ट, ढही कोल्ड स्टोरेज की इमारत, 30 लोगों के दबे होने की खबर

हालांकि, पुलिस का कहना है कि मलबा हटाए जाने के बाद ही साफ हो सकेगा कि इमारत कैसे गिरी और यहां हुआ धमाका किस चीज का था। वेस्ट दिल्ली की डीएसपी मोनिका भारद्वाज ने कहा है कि फिलहाल छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें....,.कानपुर: मोबाइल हुआ ब्लास्ट, बाल-बाल बचे हैलट इमरजेंसी पीआरओ

Tags:    

Similar News