बुराड़ी कांड: पुलिस के हाथ लगे रजिस्टर में लिखी थी 30 जून को भगवान से मिलने की बात

Update:2018-07-02 09:38 IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुराड़ी के संत नगर में एक घर से संदिग्ध स्थिति में 11 शवों के मिलने से इलाके में काफी हड़कंप मचा हुआ है। इन 11 शवों में से सात महिलाएं और चार पुरुष हैं। इन सभी की मौत कैसे हुई, अभी इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है लेकिन पुलिस ने छानबीन तेज कर दी है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली: एक ही घर में 11 लाशें मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस को यह मामला सामूहिक हत्याकांड का केस लग रहा है। इसलिए यह मामला दर्ज होने के बाद क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। वहीं, सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान घर से पुलिस को अलौकिक शक्तियां, मोक्ष के लिए मौत ही एक द्वार व आत्मा का अध्यात्म से रिश्ता जैसी अजीबो गरीब बातें लिखी हुईं एक रजिस्टर मिला है।

रजिस्टर में लिखी हैं कई बातें

यही नहीं, जब जांच टीम ने इस रजिस्टर के बाकी पन्नों को पढ़ा तो पाया कि उसमें ‘मोक्ष प्राप्त करना है तो जीवन को त्यागना होगा। जीवन को त्यागने के लिए मौत को गले लगाना होगा। मौत को गले लगाने में कष्ट होगा। कष्ट से छुटकारा पाना है तो आंखें बंद करनी होंगी’ जैसी बातें लिखी हुई हैं।

जांच के दौरान ये बात भी सामने आई है कि इस रजिस्टर में आखिरी बार 26 जून को लिखा गया था। इसमें ये लिखा था कि 30 जून को सभी परमात्मा से मिलेंगे। इसके लिए सभी हाथ पांव, मुंह पूरी तरह बांधेंगे ताकि किसी की सुन न सकें। वहीं, एक चौंकाने वाली बात ये भी है कि घर के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन टैब मंदिर के पास एक पॉलिथीन में साइलंट मोड में बंधे मिले। पुलिस को हाथ लगे रजिस्टर में और भी कई बातें लिखी हुई हैं।

Tags:    

Similar News