Sonbhadra News: वनकर्मियों पर तस्करों ने बोला हमला, वन दरोगा सहित आधा दर्जन घायल, सात पर केस

Sonbhadra News: आरोपियों ने आक्रामक होकर टीम पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। इससे वन दरोगा और पांचों वाचर घायल हो गए। मारपीट करने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए।;

Update:2025-01-10 19:53 IST

Sonbhadra News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Sonbhadra News: बभनी वन रेंज से जुड़ी कोतवाली क्षेत्र की एरिया में लकड़ी कटान रोकने गए वन कर्मियों पर लकड़ी तस्करों की तरफ से हमला बोलने का मामला प्रकाश में आया है। घटना दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के गोहडा गांव के पास स्थित जंगल की बताई जा रही है। बोले गए हमले में वन दारोगा सहित पांच वनकर्मी घायल बताए जा रहे हैं, जिनका उपचार दुद्धी सीएचसी में कराया गया। वनकर्मियों की तरफ से दी गई तहरीर पर शुक्रवार को पुलिस ने सात व्यक्तियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि बभनी रेंजर प्रेम प्रकाश चौबे को बृहस्पतिवार की देर शाम किसी ने सूचना दी कि गोहड़ा गांव के समीप जंगल मे कुछ लोग बहुमूल्य इमारती लकड़ी (साखू की लकड़ी) काट रहे हैं। इस पर उन्होंने तत्काल वन दरोगा अरविंद तिवारी पुत्र विद्याशंकर तिवारी गोहड़ा अनुभाग और पांच वाचरों की मौजूदगी वाली टीम गठित कर मौके पर स्थिति जांचने के लिए भेजा। आरोप है कि जब टीम बताए गए स्थल पर पहुंची तो वहां सात व्यक्ति साखू की लकड़ी काटकर, उसका बोटा लाते दिखाई दिए। आरोपों के मुताबिक जैसे ही उन्हें वहां रोका गया, सातों आरोपियों ने आक्रामक होकर टीम पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। इससे वन दरोगा और पांचों वाचर घायल हो गए। मारपीट करने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। सभी का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाकर कराया गया। इसके बाद प्रकरण की जानकारी को दी गई।

इनके खिलाफ दर्ज किया गया केस

पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर विंध्याचल कनौजिया पुत्र रामचरित्र कनौजिया, हरिचरण यादव पुत्र मटरू यादव, तपेश्वर यादव और भगवानदास यादव पुत्र रामवृक्ष यादव, प्रदीप यादव और कुलदीप यादव पुत्र हरिचरण यादव, धर्मजीत गोंड़ पुत्र रामखेलावन निवासी गोहडा के खिलाफ वन दरोगा और उनके सहकर्मियों के साथ मारपीट, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह के मुताबिक प्रकरण में धारा 191 (2) 121(1) 132, 109 आईपीसी के तहत विंध्याचल कनौजिया सहित छह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। प्रकरण की छानबीन के साथ ही आरोपियों की तलाश जारी है।

Tags:    

Similar News