Sonbhadra News: सोनभद्र मीडिया एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित, शांतनु को अध्यक्ष, कौशलेंद्र को महासचिव का दायित्व, सकारात्मक कार्यां को बढ़ावा देने की बनी रणनीति
Sonbhadra News: संगठन की मजबूती और इसकी सक्रियता बढ़ाने के लिए, नई कार्यकारिणी का ऐलान किया गया और पत्रकार हित के लिए आवाज उठाने की रणनीति बनाई गई।;
Sonbhadra News
Sonbhadra News: सोनभद्र इलेक्ट्रानिक एवं डिजिटल मीडिया एसोसिएशन की रविवार की दोपहर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बैठक हुई। इस दौरान जहां संगठन की तरफ से, समाज से जुड़े सकारात्मक कार्यों को बढ़ावा देने की योजना बनाई गई। वहीं, संगठन की मजबूती और इसकी सक्रियता बढ़ाने के लिए, नई कार्यकारिणी का ऐलान किया गया और पत्रकार हित के लिए आवाज उठाने की रणनीति बनाई गई।
कार्यकारिणी में इन्हें-इन्हें दी गई जिम्मेदारी:
रविंद्र केशरी, विमल जालान, सतीश भाटिया, अमरेश मिश्रा, शशिकांत चौबे, अतुलेश राय संगठन में संरक्षक/मार्गदर्शक का दायित्व निभाएंगे। वहीं, शांतनु बिश्वास को अध्यक्ष, प्रभात कुमार, प्रवीण पटेल, आरिफ, शमीम अंसारी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनुराग पांडेय, मिथलेश, अभिषेक शर्मा, विजय अग्रहरि, रघुराज सिंह को उपाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया।
इन्हें-इन्हें सौंपे गए महत्वपूर्ण दायित्व:
कौशलेंद्र पांडेय को महासचिव, अरविंद तिवारी, जितेंद्र अग्रहरि, नीरज पाठक, राजकुमार गुप्ता को उपाध्यक्ष, पीयूष त्रिपाठी को कोषाध्यक्ष, आनंद चौबे को आय-व्यय निरीक्षक, बृजेश पाठक, मनोज चौबे को प्रवक्ता, राजन चौबे, मोइनुद्दीन मिंटू, चिंतामणि जायसवाल को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं, सदस्य के रूप में दीपक शुक्ला, संजय चौबे, रमेश यादव, जयनाथ मौर्या, दिनेश पांडेय, नीरज शुक्ला, विनीत शर्मा, उमेश कुमार सिंह को कार्यकारिणी में शामिल किया गया।
हर पत्रकार के हितों की रक्षा के लिए उठाए जाएंगे कदम:
बैठक में मौजूद संगठन के सदस्यों और पदाधिकारियों का कहना था कि जिले का पत्रकार चाहे वह, छोटे बैनर से जुड़ा हो या बड़े बैनर से, प्रिंट का हो, वेव का या फिर इलेक्ट्रानिक का.. सभी के हितों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। पत्रकारिता की साख बरकरार हो, इसको देखते हुए भी, आगे चलकर संगठन की तरफ से कई महत्पूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।