Sonbhadra News: यूपी-छत्तीसगढ़ सीमा पर बड़ा हादसा, महाकुंभ स्नान कर लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की मौत, तीन मासूमों सहित सात घायल :

Sonbhadra News सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के रायपुर एरिया के रहने वाले हैं। हादसे के बाद मौके पर देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही। हादसे के चलते लगभग आधे घंटे तक आवागमन भी प्रभावित हुआ।;

Update:2025-02-09 10:14 IST

Sonbhadra News (Photo Social Media)

Sonbhadra News:  छत्तीसगढ़ सीमा से सटे बभनी थाना क्षेत्र के दरनखाड़ गांव के पास रविवार की सुबह अंबिकापुर-वाराणसी मार्ग पर ट्रेलर और बोलेरो में सीधी टक्कर हो गई इस हादसे में महाकुंभ स्नान कर प्रयागराज से लौट रहे बोलेरो सवार दंपति सहित चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं तीन मासूमों सहित सात घायल हो गए। सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के रायपुर एरिया के रहने वाले हैं। हादसे के बाद मौके पर देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही। हादसे के चलते लगभग आधे घंटे तक आवागमन भी प्रभावित हुआ। घायलों का उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजने के साथ ही, पुलिस शवों को कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई थी। छह घायलों की हालत गंभीर पाते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।


बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के रायपुर इलाके से तीन मासूमों सहित कुल 11 श्रद्धालु 2 दिन पूर्व बोलेरो से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए गए हुए थे। शनिवार की रात महाकुंभ स्नान के बाद बोलेरो से घर के लिए लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि सुबह नौ बजे के करीब जैसे ही वह बभनी थाना क्षेत्र के दरनखाड़ गांव के पास पहुंचे, छत्तीसगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने सीधी टक्कर मार दी। इससे जहां बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। वहीं, हादसे में बोलेरो सवार लक्ष्मी बाई 30 वर्ष पत्नी रामकुमार, अनिल प्रधान 37 वर्ष, ठाकुर राम यादव 58 साल और उनकी पत्नी रुक्मणी यादव 56 साल की मौत हो गई। वहीं, रामकुमार यादव 33 वर्ष, दिलीप देवी 58 साल, अभिषेक यादव 6 वर्ष, अहान यादव 4 वर्ष, योगी लाल 36 वर्ष, हर्षित यादव ढाई वर्ष, सुरेंद्र देवी 32 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए सभी घायलों को म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां से छह घायलों की हालत नाजुक पाते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकार दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल और प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय आवश्यक कार्रवाई में जुटे हुए थे। पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी भेज दिया गया है। मौके पर पुलिस अधिकारियों सहित थाना और बभनी पुलिस मौजूद है। प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Tags:    

Similar News