Sonbhadra News: बड़ा हादसा! महाकुंभ के श्रद्धालुओं से भरी दो बसों में टक्कर, एक महिला की मौत, एक गंभीर

Sonbhadra Road Accident: बभनी थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह हुए सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के रहने वाले चार श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई थी।;

Update:2025-02-09 16:39 IST

Mahakumbh Devotees Hadsa in Sonbhadra

Sonbhadra News: सोनभद्र जिले में रविवार को छह घंटे के भीतर दूसरा बड़ा हादसा हुआ। अंबिकापुर-वाराणसी मार्ग पर, रविवार की दोपहर बाद महाकुंभ के श्रद्धालुओं से भरी बस में टक्कर होने के चलते एक महिला की मौत हो गई। जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए उसे म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया गया।

बताया गया कि श्रद्धालुओं से भरी एक बस उड़ीसा से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रही थी। जैसे ही बभनी थाना क्षेत्र के इकदीरी गांव के पास पहुंची, भगवती फिलिंग स्टेशन के सामने प्रयागराज से महाकुंभ के श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही बस से टक्कर हो गई । इस टक्कर में उड़ीसा से जा रही बस में सवा लतारथ 55 वर्ष पत्नी हर्षरथ निवासी कंधमाल, उड़ीसा की मौत हो गई। वहीं

45 वर्षीय बहन मामी पण्डा पत्नी लिंग राज पंडा निवासी तुमबड़ी, वनकंदमान, उड़ीसा की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अपरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी पाकर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक बभनी सदानंद राय ने घायल महिला को उपचार के लिए म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहीं, मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया गया।

सुबह हुई थी चार श्रद्धालुओं की मौत, चंद घंटे बाद एक और श्रद्धालु की मौत से कोहराम 

बभनी थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह हुए सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के रहने वाले चार श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई थी। अभी उस घटना को हुए चंद घंटे भी कायदे से व्यतीत नहीं हो पाए थे कि बभनी थाना क्षेत्र में ही हुए दूसरे सड़क हादसे में एक और श्रद्धालु की मौत हो गई। घटना को लेकर जहां कोहराम की स्थिति बनी रही। वही जिले में पखवाड़े भर के भीतर हुए तीन बड़े हादसे से आवागमन करने वालों में दहशत का माहौल बना रहा।

जगह-जगह जाम और घंटों वाहन चलाने को माना जा रहा हादसे का कारण 

छत्तीसगढ़ से होते हुए सोनभद्र के रास्ते प्रयागराज जाने वालों को जगह-जगह घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा है। महाकुंभ स्नान के बाद जल्द घर लौटने का दबाव, वाहन चलाने वालों के लिए काफी मानसिक दबाव की स्थिति बना दे रहा है। सुबह हुई सड़क हादसे के पीछे कुछ ऐसी ही स्थिति होने का दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि चालक गत शुक्रवार की रात मुर्धवा के पास घंटों जाम में फंसा रहा। शनिवार को स्नान के बाद रात में ही सभी लोग वापस हो लिए। इसके चलते चालक के सामने लगातार घंटों जागरण वाली स्थिति बन गई। कहा जा रहा है कि यही कारण था कि सामने आ रहे ट्रेलर से बचाव के लिए चालक पूरी तरह सजगता नहीं बरत पाया और सीधी टक्कर की स्थिति बन गई।

Tags:    

Similar News