Sonbhadra News: हादसों की भेंट चढ़ी दो जिंदगियां: ननिहाल आए इकलौते चिराग की सड़क हादसे में मौत
Sonbhadra News: हादसे का शिकार युवक घर का इकलौता चिराग था। दो बहनों के बीच इकलौता भाई होने के नाते, परिवार-ननिहाल दोनों जगह, उसका काफी मान था।;
Sonbhadra News
Sonbhadra News: जिले में रविवार का दिन सड़क हादसों के नाम रहा। करमा थाना क्षेत्र के भरकवाह गांव के साथ राबटर्सगंज-मिर्जापुर मार्ग जाइलो की तेज टक्कर से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मिर्जापुर जिले का रहने वाला युवक घर का इकलौता चिराग था। वह दो दिन पूर्व अपने ननिहाल आया हुआ था। किसी काम से रविवार को वह पगिया चट्टी पर आया हुआ था। वापसी में हादसे की चपेट में आया गया। घटना को लेकर परिवार और ननिहाल दोनों जगह कोहराम की स्थिति बनी रही। उधर, रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के धंधरौल बांध में पांच दिन से लापता युवक का शव उतराता पाए जाने से सनसनी की स्थिति बनी रही।
बताया जा रहा है कि शिवम 18 वर्ष पुत्र प्रकाश जायसवाल निवासी रमईपट्टी, मिर्जापुर की करमा थाना क्षेत्र के करमा कस्बे में ननिहाल है। उसके पिता अयोध्या में दुकान चलाते थे। वह भी पिता के साथ अयोध्या में ही रहता था। कुछ दिन पूर्व उसके नानी का निधन हो गया था। उसी क्रम में वह पिता के साथ ननिहाल आया था। रविवार की दोपहर किसी काम से बाइक लेकर वह पगिया चट्टी की तरफ गया हुआ था। वहां से वापस होते समय वह जैसे ही करमा थाना क्षेत्र के भरकवाह गांव के पास पहुंचा, मिर्जापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार जाइलो कार ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक उछलकर बाइक सहित पास के खेत में जा गिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दो बहनों के लिए अकेला भाई था युवक:
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार युवक घर का इकलौता चिराग था। दो बहनों के बीच इकलौता भाई होने के नाते, परिवार-ननिहाल दोनों जगह, उसका काफी मान था। रविवार को जैसे ही हादसे की खबर मिली परिवार और ननिहाल दोनों जगह लोग दहाड़े मारकर रो पड़े। हादसे के बाद मौके पर देर तक अफरातफरी की भी स्थिति बनी रही। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। महज छह से आठ घंटे के भीतर सड़क हादसे में छह की मौत से पूरे जिले में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
पांच दिन से लापता युवक का बंधे में उतराता मिला शव:
उधर, रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के धंधरौल बांध में लोगों ने रविवार को एक युवक का शव उतराता देखा तोग सन्न रह गए। पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो पता चला कि युवक पिछले पांच दिनों से लापता है। बताया गया कि पन्नूगंज थाना क्षेत्र के तुरती गांव का रहने वाला विशाल बियार 26 वर्ष पुत्र रामप्रसाद पांच फरवरी से लापता था। सात फरवरी को पन्नूगंज थाने में इसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने शव को पीएम के जिला अस्पताल भेज दिया। युवक का शव किन परिस्थितियों में उतराया पाया गया, इसकी जांच की जा रही है।