Sonbhadra News: महाकुंभ श्रद्धालुओं के साथ एक और हादसा, नेशनल हाइवे रीवा-रांची मार्ग पर सवारी बस की टक्कर से कार सवार एक श्रद्धालु की मौत, चार घायल:
Sonbhadra News: विंढमगंज थाना क्षेत्र के फुलवार के पास, महाकुंभ स्नान के लिए गए श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही कार की सवार बस से टक्कर हो गई। टक्कर तेज होने के कारण जहां मौके पर ही एक श्रद्धालु की मौत हो गई। वहीं, छह श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।;
Sonbhadra News (Photo Social Media)
Sonbhadra News: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ 36 घंटे के भीतर पांचवां हादसा होने से हड़कंप की स्थिति बनी रही। विंढमगंज थाना क्षेत्र के फुलवार के पास, महाकुंभ स्नान के लिए गए श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही कार की सवार बस से टक्कर हो गई। टक्कर तेज होने के कारण जहां मौके पर ही एक श्रद्धालु की मौत हो गई। वहीं, दंपती सहित छह गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें सीएचसी दुदृधी पहुंचाया गया, जहां चार की हालत गंभीर पाते हुए, प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। नेशनल हाइवे रीवा-रांची मार्ग पर हुए हादसे से जहां देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रहीं। वहीं, लगभग आधे घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा।
यह श्रद्धालु आए हादसे की चपेट में:
बताते हैं कि उड़ीसा के राउरकेला कोयलनगर से श्रद्धालुओं के जत्था प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए गया हुआ था। महाकु ंभ स्नान के बाद सोमवार को सभी श्रद्धालु घर के लिए वापस हो रहे थे। जैसे ही, वह विंढमगंज थाना क्षेत्र के फुलवार गांव के पास रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचे, सामने से यात्रियों को लेकर आ रही बस से सीधी टक्कर हो गई। इससे जहां कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, रक्तिम पुजारी 34 वर्ष पुत्र निमाई चरण पुजारी निवासी राऊरकेला, कोयलनगर उड़ीसा की मौत हो गई। जबकि उन0की पत्नी प्रियदर्शिनी पात्रा 26 वर्षऔर दो वर्षीय पुत्र युवंशी पुजारी, नरेंद्रनाथ सत्यपति 55 वर्ष पुत्र विश्वनाथ सत्यपति, उनकी पत्नी वनिता सत्यपति, कविता पांडा 60 वर्ष पत्नी निमाई चरण, अनिता सवाई 55 वर्ष पत्नी अमन सवाई निवासी राउरकेला कोयलनगर, गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद जहां मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहीं, लगभग आधे घंटे तक आवागमन प्रभावित रहने की स्थिति बनी रही।
इन्हें जिला अस्पताल के लिए किया गया रेफर:
सूचना पाकर पहुंची पुलिस एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंची। वहां, सीएचसी अधीक्षक डा. शाह आलम अंसारी, डा. राजेश कुमार, डा. अणिमा यादव की मौजूदगी वाली टीम ने घायलों का उपचार शुरू कर दिया। इस दौरान वनिता सत्यपति, कविता पांडा, नरेंद्रनाथ सत्यपति और अनिता सवाई की हालत ज्यादा गंभीर पाए जाने पर बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताते चलें कि गत रविवार को बभनी थाना क्षेत्र में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ हुए हादसे में जहां पांच की मौत हो गई थी। वहीं, रात में हुए हादसे में सात घायल हो गए थे।