Sonbhadra News: एनसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर झटक लिए नौ लाख, परियोजना कर्मी पर धोखाधड़ी का आरोप
Sonbhadra News: आरोप है कि जब भी पैसे की मांग की जाती है कोई न कोई बहाना बनाकर टाल दिया जा रहा है। दो साल से अधिक का समय व्यतीत हो चुका है लेकिन अब तक ली गई रकम वापस नहीं की गई।;
Sonbhadra News
Sonbhadra News: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बीना निवासी एक व्यक्ति ने एनसीएल के बीना कोल प्रोजेक्ट में कार्यरत एक कर्मी पर, एनसीएल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर नौ लाख रूपये ऐंठ लिए जाने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि दो साल पूर्व लिए गए पैसे को वापस भी नहीं किया जा रहा है। पुलिस को प्रार्थना पत्र के साथ आरोपी के साथ, पैसे के लेन-देन को लेकर हो रही बातचीत से जुड़ी एक वीडियो भी उपलब्ध कराई गई है। लगाए गए आरोपों को दृष्टिगत रखते हुए, शक्तिनगर पुलिस, प्राथमिक तौर पर प्रकरण की सच्चाई जांचने में जुटी हुई है।
शक्तिनगर थाना अंतर्गत बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के जमशीला गांव निवासी अरविंद कुमार चौधरी ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि एनसीएल में कार्यरत एक कर्मी ने, एनसीएल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर नौ लाख रूपये ले लिए। कई माह व्यतीत हो जाने के बावजूद, जब नौकरी नहीं मिली तो उसने पैसों का तकादा शुरू किया तो उनकी तरफ से टालमटोल शुरू कर दी गई। आरोप है कि जब भी पैसे की मांग की जाती है कोई न कोई बहाना बनाकर टाल दिया जा रहा है। दो साल से अधिक का समय व्यतीत हो चुका है लेकिन अब तक ली गई रकम वापस नहीं की गई। पीड़ित की तरफ से प्रार्थनापत्र के साथ पुलिस को एक वीडियो भी उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस वीडियो में आरोपी द्वारा रकम लिए जाने की बात स्वीकार की जा रही है। तहनरीर में, वीडियो गलत पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई के लिए भी तैयार रहने की बात कही गई है।
लोन लेकर दिए थे पैसे, अब किश्तों का बोझ पड़ रहा भारी:
पीड़ित की तरफ से पुलिस को दी तहरीर में दावा किया गया है कि उसने दी गई रकम लोन के जरिए जुटाई थी। न नौकरी लगी न ही रकम वापस हुई। अब किश्तों का बोझ भी उसे खासा भारी पड़ने लगा है। प्रकरण को लेकर पीड़ित की तरफ से काफी मानसिक दबाव में होने और ली गई रकम वापस कराने की गुहार लगाते हुए रकम वापस कराने की गुहार लगाई गई है। प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर ने फोन पर बताया कि पीड़ित की तरफ से थाने पर एक तहरीर उपलब्ध कराई गई है। उसकी सत्यता जांची जा रही है। आरोप सही पाए गए तो मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।