Sant Kabir Nagar: ARTO बनकर गेहूं लूटने वाले अपराधियों को किया गिरफ्तार
Sant Kabir Nagar News: बखिरा और SOG पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से लूटे गए 474 बोरी गेहूं और ट्रक भी बरामद हुआ।;
Sant Kabir Nagar: संतकबीरनगर जिले में पुलिस ने एक बड़ी लूट की घटना का खुलासा किया है। बखिरा और SOG पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से लूटे गए 474 बोरी गेहूं और ट्रक भी बरामद हुआ। यह घटना 6 जनवरी 2025 को बेलहर थाना क्षेत्र के लोहरसन गांव में हुई थी, जब व्यापारी अशोक गुप्ता के ट्रक पर लदे गेहूं को अज्ञात लुटेरों ने ट्रक चालक को बंधक बनाकर लूट लिया था।
पुलिस ने 370 बोरी गेहूं समेत आरोपियों को किया गिरफ्तार
व्यापारी ने मामले की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए संतकबीरनगर के एसपी सत्यजीत गुप्ता ने पुलिस को सख्त निर्देश दिए थे, और बखिरा थाना तथा SOG टीम ने लगातार जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर उन्होंने डीघा बायपास के निकट ट्रक पर लदे 370 बोरी गेहूं समेत आरोपियों को गिरफ्तार किया।
एसपी सत्यजीत गुप्ता ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का व्यापारी अशोक गुप्ता से लेन-देन का विवाद था, जिसके चलते उन्होंने साजिश रचकर लूट की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने खुद को एआरटीओ अधिकारी के रूप में पेश किया था और ट्रक का पीछा किया। घटना के समय, ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर उसे बस्ती जिले के लालगंज में ले जाकर गेहूं उतारा, और फिर ट्रक को चुरेब में छोड़ दिया।
सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में 8 लोग शामिल थे, जिनमें से 5 को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने लूटे गए माल और ट्रक को बरामद किया है, जबकि बाकी 3 आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने इस घटना को लेकर बताया कि आरोपी शातिर किस्म के थे और पहले से ही कई वारदातों में शामिल रहे हैं। पुलिस ने इस मामले का सफलतापूर्वक खुलासा कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है। एसपी ने जनता से अपील की कि वे ऐसे अपराधों के खिलाफ जागरूक रहें और पुलिस को सहयोग दें।