Siddharthnagar News: उत्सव के रूप में मनाया गया प्रभु श्रीराम मंदिर स्थापना दिवस, सामूहिक आरती के बाद हुआ प्रसाद वितरण
Siddharthnagar News: सुबह विशेष पूजा व वैदिक मंत्रोच्चारण से हवन के बाद सामूहिक आरती की गई। उसके बाद सुबह 11 बजे से प्रसाद वितरण का सिलसिला शुरू हुआ, जो शाम चार बजे तक निरंतर चलता रहा।;
Siddharthnagar News: जगत के आराध्य, मर्यादा पुरूषोतम प्रभु श्रीराम के मंदिर स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर जनपद सिद्धार्थनगर के शाहपुर स्थित हिन्दू भवन पर श्री राम चरित मानस अखण्ड पूर्णाहुति के उपलक्ष्य में राम भोज का आयोजन हुआ। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
रविवार को सुबह विशेष पूजा व वैदिक मंत्रोच्चारण से हवन के बाद सामूहिक आरती की गई। उसके बाद सुबह 11 बजे से प्रसाद वितरण का सिलसिला शुरू हुआ, जो शाम चार बजे तक निरंतर चलता रहा। पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रभु श्रीराम के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की वर्षगांठ को रामभक्तों द्वारा हर्षोल्लास के साथ उत्सव के रूप में मनाया जा रहा हैं।
समाज में एकता, प्रेम और आध्यात्मिकता का संदेश देता है यह उत्सव
यह उत्सव न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि समाज में एकता, प्रेम और आध्यात्मिकता का संदेश भी देता है। उन्होंने बताया कि यह दिन हमारे लिए एक महान पर्व है और यह आयोजन रामभक्ति की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया। इस भंडारे ने क्षेत्र में सामुदायिक एकता और भक्ति का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया हैं। भक्तजन इस आयोजन में भाग लेकर प्रसन्नता और भक्तिरस का अनुभव करते हुए प्रसाद का आनंद लेते रहे। इस भव्य आयोजन ने सभी को भगवान राम की कृपा और आशीर्वाद से सराबोर कर दिया।
ये रहे उपस्थित
इस दौरान लवकुश ओझा, दशरथ चौधरी, चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू चौधरी, धर्मराज वर्मा, मधुसूदन अग्रहरि, दीपक मौर्या, सुनील अग्रहरि, राम कुमार उर्फ चिंकू यादव, अजय पाण्डेय, हरि सिंह, फतेह बहादुर सिंह, ठाकुर प्रसाद तिवारी, संजय मिश्रा, दिलीप पाण्डेय, लालजी शुक्ला, शत्रुहन सोनी, डंपू पाण्डेय, राजन अग्रहरि, राहुल सिंह, रघुनंदन पाण्डेय, प्रकाश सिंह, पं. राकेश शास्त्री, राकेश पाण्डेय, बब्बू पाठक, संतोष पासवान आदि सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।