Sant Kabir Nagar News: सपा की पूर्व महिला विंग सचिव अंशिका पांडे ने की पार्टी से बगावत, जिला अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

Sant Kabir Nagar News: अंशिका पांडे ने इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अब्दुल कलाम पर गंभीर आरोप भी लगाए, जिससे जिले की सियासत में उबाल आ गया।;

Report :  Amit Pandey
Update:2025-01-24 19:38 IST

Former SP leader Anshika Pandey resigns (Photo: Social Media)

Sant Kabir Nagar News: संत कबीर नगर जिले में राजनैतिक हलचल तेज हो गई है। एक तरफ समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल कर्पूरी ठाकुर जयंती के मौके पर जिले में एक सभा को संबोधित कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी की महिला सभा की पूर्व राष्ट्रीय सचिव अंशिका पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी से अलविदा लेने का ऐलान किया। अंशिका पांडे ने इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अब्दुल कलाम पर गंभीर आरोप भी लगाए, जिससे जिले की सियासत में उबाल आ गया। इस घटनाक्रम ने पार्टी के भीतर असंतोष और घमासान की स्थिति पैदा कर दी है।

सपा कार्यकर्ता पर लगाये गंभीर आरोप

आपको बता दे कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले का है जहां पर आज समाजवादी पार्टी की महिला सभा की पूर्व राष्ट्रीय सचिव अंशिका पांडे सरकार ने समाजवादी की नीतियों से तंग आकर अपना इस्तीफा दे दिया यह इस्तीफा तब हुआ जब समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल संत कबीर नगर जिले पहुंचे थे और जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में कर्पूरी ठाकुर जयंती के अवसर पर उनकी सभा चल रही थी। इस दौरान अंशिका पांडे सरकार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दिया और कहा कि विगत कई वर्षों से समाजवादी पार्टी से जुड़ी थी।


एक कार्यक्रम के दौरान कुछ महीने पहले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता दानिश अंसारी द्वारा मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया गया और चरित्र के खिलाफ आमर्दयदित टिप्पणी किया गया। जिला अध्यक्ष को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्यवाही ना करते हुए उल्टे मुझे मेरे पद से अवमुक्त करने का लेटर जारी कर दिया गया। मामले में मैंने पार्टी के सभी पदाधिकारी से मुलाकात की और मामले से अवगत कराया लेकिन कोई भी निर्णायक परिणाम नहीं निकला जिसके चलते समाजवादी विचारधारा को तोड़ते हुए पार्टी को छोड़ रही हूं

Tags:    

Similar News