Fatehpur News: चोरी की वारदात का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 1 लाख कैश और जेवरात के साथ दो चोर गिरफ्तार

Fatehpur News: फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में हुए एक बड़े चोरी के मामले का पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चोरी की एक बड़ी घटना का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है।;

Report :  Ramchandra Saini
Update:2025-01-10 19:07 IST

चोरी की वारदात का पुलिस ने किया पर्दाफाश- (Photo- Social Media)

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में हुए एक बड़े चोरी के मामले का पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने खुलासा किया है। डीएसपी सुशील कुमार दुबे ने इस मामले को लेकर जानकारी दी और बताया कि 4 जनवरी को पीरनपुर मोहल्ला के निवासी अधिवक्ता आयूब अहमद ने शिकायत दर्ज कराई थी। आयूब अहमद और उनका परिवार एक गांव में किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, लेकिन जब दो दिन बाद वे घर लौटे तो उन्होंने पाया कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर जाने पर यह स्पष्ट हुआ कि किसी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस को ऐसे मिली सफलता

सीसीटीवी कैमरे की जांच के दौरान यह सामने आया कि दो चोर घर में घुसते हैं और उन्होंने चार कमरों के ताले तोड़े। इसके बाद, अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपये कैश और तीन लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए। चोरी के बाद पीड़ित ने इस मामले की रिपोर्ट पुलिस में दी, जिसके बाद एसओजी और कोतवाली पुलिस की टीम ने इसे गंभीरता से लिया और इस घटना का खुलासा करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी।

पुलिस को इस मामले में एक बड़ी सफलता मिली जब शुक्रवार की सुबह एक मुखबिर ने सूचना दी कि चोरी के दोनों आरोपी चोरी के माल के साथ गढ़ीवा पक्की पुलिया के पास खड़े हैं। इसके बाद, एसओजी टीम के प्रभारी विनोद कुमार यादव, धनंजय सिंह, अनिल, विपिन, शैलेन्द्र, अतुल, अभिमन्यु, अमन, ब्रजेश और कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

तीन मोबाइल फोन और लाखों रुपये के जेवर बरामद

गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान मुशर्रफ खान (40 वर्ष) और आफाक (35 वर्ष) के रूप में हुई है। मुशर्रफ खान पर पहले भी आठ आपराधिक मामलों की रिपोर्ट दर्ज थी। पुलिस ने इन दोनों चोरों के पास से एक लाख पांच हजार रुपये कैश, तीन मोबाइल फोन और लाखों रुपये के जेवर बरामद किए हैं।

इस मामले में पुलिस की तत्परता और एसओजी की टीम की मेहनत से यह चोरी का मामला जल्दी सुलझाया गया, जिससे पीड़ित परिवार को राहत मिली। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है, और पुलिस अब इस मामले की पूरी जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News