महाराष्ट्र के बीड़ में भीषण हादसे का शिकार हुई बस, 9 की मौत, कई घायल

मुंबई से बीड़ आ रही तेज रफ्तार बस के रविवार को खाई में गिरने से नौ यात्रियों की मौत हो गई जबकि 20 घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मुंबई से आ रही बस का चालक बस से नियंत्रण खो बैठा। जिससे यात्रियों से भरी बस खाई में जा गिरी। घायलों को इलाज के लिए अहमदनगर के अस्पताल ले जाया गया है।

Update:2017-06-11 14:16 IST

बीड़: मुंबई से बीड़ आ रही तेज रफ्तार बस के रविवार को खाई में गिरने से नौ यात्रियों की मौत हो गई जबकि 20 घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मुंबई से आ रही बस का चालक बस से नियंत्रण खो बैठा। जिससे यात्रियों से भरी बस खाई में जा गिरी। घायलों को इलाज के लिए अहमदनगर के अस्पताल ले जाया गया है।

पुलिस के मुताबिक, बस बीड़ की ओर जा रही थी कि तड़के लगभग पांच बजे चालक का बस से नियंत्रण हट गया और अंभोरा के पास बस 100 फुट गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस ने बताया कि मृतकों में अधिकतर बीड़ से हैं।

अधिकारियों का कहना है कि इस बात की जांच की जाएगी कि क्या चालक नशे में था या फिर उसे गाड़ी चलाते वक्त नींद आ गई थी।

मृतकों की पहचान राशिद अब्दुल कुरैशी (60), अतिक मुनावर खान (32), साजेराव लक्ष्मण पवार (30), योगेश गौतम टाकले (30), चंद पाशा तजाउद्दीन पठान (66), असीमा नाजिम सैयद, मेहरूनिसा अमीन पटेल (35), बहादुर इस्माइल पठान (65) और सुनील मल्हारी कुंभारकर (45) के रूप में की गई है।

 

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News