CBI का U -टर्न: अस्थाना के खिलाफ मुरुगेसन को पहले जांच से हटाया, फिर सौंपा
सीबीआई के संयुक्त निदेशक वी मुरुगेसन के ट्रांसफर की खबर के कुछ देर बाद ही सीबीआई ने नया आदेश जारी करके कहा है कि वह विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ जांच का जिम्मा संभालते रहेंगे।
नई दिल्ली: सीबीआई के संयुक्त निदेशक वी मुरुगेसन के ट्रांसफर की खबर के कुछ देर बाद ही सीबीआई ने नया आदेश जारी करके कहा है कि वह विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ जांच का जिम्मा संभालते रहेंगे। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एजेंसी ने शुक्रवार को इससे पहले मुरुगेसन को अस्थाना के खिलाफ जांच कर रही भ्रष्टाचार रोधी शाखा से आर्थिक अपराध शाखा में स्थानान्तरित करने का आदेश जारी किया था।
यह भी पढ़ें ........भगोड़े विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर फैसला आज, सीबीआई-ईडी की टीम लंदन रवाना
मुरुगेशन की जगह सीबीआई लखनऊ जोन के संयुक्त निदेशक जीके गोस्वामी को भ्रष्टाचार निरोधक विंग में संयुक्त निदेशक एसी (एचक्यू)-1 जोन की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस जोन में ही अस्थाना का मामला दर्ज है। मुरुगेशन के अलावा एक अन्य संयुक्त निदेशक विनीत विनायक को भी दिल्ली जोन के भ्रष्टाचार निरोधक विंग से हटाकर अतिरिक्त निदेशक प्रवीण सिन्हा को तैनाती दे दी गई है।
आदेश के अनुसार, निदेशक (प्रभारी) एम नागेश्वर राव से अस्थाना के खिलाफ जांच की जिम्मेदारी पाने वाले मुरुगेसन को ‘‘कोयला घोटाले से जुड़े मामलों को शीघ्र गति से पूरा करने के’’ प्रयासों के तहत ट्रांसफर किया गया है।
यह भी पढ़ें .......अगस्ता वेस्टलैंड: कोर्ट में पेश किया गया मिशेल, 5 दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा
सीबीआई ने 15 अक्टूबर 2018 को अस्थाना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। कारोबारी सतीश बाबू सना की शिकायत के आधार पर आरोप लगे हैं।
साना का आरोप था कि दुबई स्थित एक बिचौलिए ने 2 करोड़ रुपये की रिश्वत के बदले अपने अस्थाना के साथ खास संबंधों की मदद से उसे राहत दिलाने का प्रस्ताव दिया था। तत्कालीन सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के निर्देश पर अस्थाना की टीम के एक डिप्टी एसपी को गिरफ्तार कर लिया था।
यह भी पढ़ें .......राजेश पांडेय को तीसरी बार गैलेंट्री मेडल, जीके गोस्वामी को दूसरी बार