Chhattisgarh News: बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर
Chhattisgarh News: यह मुठभेड़ भोपालपटनम के मद्देड़ इलाके में बन्देपारा-कोरणजेड के जंगलों में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच हो रही है। सुबह से रुक-रूककर दोनों तरह से गोलीबारी हो रही है।;
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पुलिस और सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ एक के बाद एक ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है। इस बीच बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस और सुरक्षा बल की टीम पहुंची और नक्सली विरोधी अभियान शुरू किया। इसी दौरान रविवार सुबह नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ अब भी जारी है। दोनों तरफ से रुक-रुक फायरिंग की खबरें आ रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में अब तक तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। सुरक्षा बलों को नक्सलियों के पास से ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद हुए हैं। मुठभेड़ अभी भी जारी है। यह मुठभेड़ भोपालपटनम के मद्देड़ इलाके में बन्देपारा-कोरणजेड के जंगलों में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच हो रही है। रुक-रूककर गोलीबारी हो रही है। पुलिस के आला अधिकारियों ने इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षा बल सर्च अभियान में जुटे हुए हैं और विस्तृत जानकारी अभियान समाप्त होने के बाद साझा की जाएगी।
तीन नक्सलियों के मारे जाने की है खबर
मुठभेड़ में अब तक तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने नक्सली गतिविधियों को लेकर इस क्षेत्र में पहले भी कई बार बड़े अभियान चलाए।
बारूदी सुरंग में विस्फोट कर नक्सलियों ने उड़ा दिया था वाहन
नक्सलियों ने बीते 6 जनवरी को बीजापुर में एक वाहन को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उड़ा दिया था। जिसमें जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के आठ जवान और एक चालक की मौत हो गई थी। पिछले दो वर्षों में छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों पर नक्सलियों का यह सबसे बड़ा हमला था। यहां के कुटरू थाना क्षेत्र के अंबेली गांव के पास दोपहर करीब 2ः15 बजे नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एक वाहन को उड़ा दिया था। यह घटना उस समय हुई थी जब दंतेवाड़ा जिले के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवान नक्सल विरोधी अभियान के बाद अपनी एसयूवी कार से वापस लौट रहे थे।