नई दिल्ली: भारत के मोस्ट वांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम के दुश्मन माने जाने वाले छोटा राजन जेल में बंद हैं लेकिन उन पर मौत का साया अब भी मंडरा रहा है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि खुफिया एजेंसियों ने खुलासा किया है।
खुफिया एजेंसियों का कहना है कि दाऊद दिल्ली के एक स्थानीय गैंग के जरिए छोटा राजन को जान से मारने की फिराक में है। इस जानकारी के सामने आने के बाद छोटा राजन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
नीरज बवाना गैंग के सदस्य ने किया खुलासा
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के मुताबिक, दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद छोटा राजन को मारने की साजिश जेल की चारदीवारी के अंदर ही रची जा रही थी। गैंगस्टर नीरज बवाना दाऊद के इशारे पर छोटा राजन को ठिकाने लगाने की योजना बना रहा था। लेकिन साजिश को अंजाम दिए जाने से पहले ही बवाना गैंग के एक सदस्य ने यह अहम जानकारी लीक कर दी।
एक ही बैरक में थे राजन और बवाना
बता दें, कि तिहाड़ जेल के बैरक नंबर- 2 में गैंगस्टर नीरज बवाना और छोटा राजन एक साथ ही बंद था। लेकिन खुफिया जानकारी के बाद एहतियातन दोनों को अलग-अलग कर दिया गया है। छोटा राजन को सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है।