राम के ननिहाल से CM योगी की घोषणा, जन्मस्थल पर होगी मंदिर बनाने की पहल

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को रायपुर में कहा कि भगवान राम के जन्मस्थल पर राम मंदिर बनाने की पहल होगी।

Update:2017-11-13 16:24 IST
राम के ननिहाल से CM योगी की घोषणा, जन्मस्थल पर होगी मंदिर बनाने की पहल

रायपुर : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को रायपुर में कहा कि भगवान राम के जन्मस्थल पर राम मंदिर बनाने की पहल होगी। सीएम बनने के बाद उनका यह पहला रायपुर का दौरा है।

उन्होंने कहा, "मैं भगवान राम के ननिहाल आया हूं। जन्मस्थल पर राम मंदिर बनाने की पहल की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट में 5 तारीख से प्रतिदिन सुनवाई होगी।"



रायपुर में उन्होंने छत्तीसगढ़ के सीएम डॉ. रमन सिंह से उनके निवास में मुलाकात की। इस दौरान दोनों राज्यों के विभिन्न विकास योजनाओं के बारें में चर्चा हुई।



सुबह स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री राजेश मूणत सहित बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी पहुंचे। विमानतल से बड़ी संख्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर उनका स्वागत किया। दोपहर में रायपुर स्थित इंडोर स्टेडियम में होने वाले सम्मान समारोह में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें ... योगी की पहली परीक्षा, कल से चुनावी रण में दमखम के साथ उतरेंगे CM

कहा छत्तीसगढ़ के सीएम डॉ. रमन सिंह ने ?

-यूपी में अब योगी आ गए हैं।

-अयोध्या में राम मंदिर बनकर ही रहेगा।

-उन्होंने योगी के आने को छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन बताया।

-योगी को छत्तीसगढ़ बीजेपी ने चांदी की गदा भेंट की।

-सीएम रमन सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने सफलता का इतिहास रचा है।

-योगी के आने से पहले यूपी भय, आतंक, गुंडागर्दी से त्रस्त था।

-वहां कानून व्यवस्था नहीं थी।

-उस यूपी ने विकास की दिशा में छलांग लगाने के लिए योगी पर भरोसा जताया है।

-उन्होंने कहा कि आज यूपी में शांति की बात हो रही है।

-24 घंटे बिजली देने की बात की जा रही है।

-धान खरीदी की बात की जा रही है।

-जो बीते हुए 60 सालों में कभी नहीं हुआ, वह आज हो रहा है।

-योगी आदित्यनाथ के बारे में देश का हर युवा जनता है।

-वे देश के विकास का अखंड व्रत लेकर राजनीति में आए हैं।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News