CM Yogi ka Bayan: प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन वाले बैग पर सीएम योगी का तंज, कह दी ये बात!

CM Yogi ka Bayan: सोमवार को लोकसभा में फिलिस्तीन वाले बैग पर लेकर पहुंची प्रियंका गांधी पर सीएम योगी ने करारा तंज कसा। विधानसभा में बोलते हुये सीएम ने कहा कि कांग्रेस नेत्री फिलिस्तीन का बैग लेकर उसके समर्थन में खड़ी हैं लेकिन हम यूपी के युवाओं को इजरायल में रोजगार दिलाकर प्रदेश के योगदान में बढ़ावा दिलवा रहे।

Newstrack :  Network
Update:2024-12-17 14:29 IST

 Photo: Newstrack

CM Yogi ka Bayan: सोमवार को लोकसभा में फिलिस्तीन वाले बैग पर लेकर पहुंची वायनाड सांसद प्रियंका गांधी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करारा तंज कसा। विधानसभा में बोलते हुये सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस नेत्री फिलिस्तीन का बैग लेकर उसके समर्थन में खड़ी हैं लेकिन हम यूपी के युवाओं को इजरायल में रोजगार दिलाकर प्रदेश के योगदान में बढ़ावा दिलवा रहे। 

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, कल कांग्रेस की एक नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थीं और हम यूपी के युवाओं के इजरायल भेज रहे। यूपी के अबतक 5 हजार से ज्यादा युवा इजरायल गये हैं निर्माण कार्य के लिये। हर नौजवान को खाने, रहने की फ्री में सुविधायों मिल रही और ढेड़ लाख रुपये अतिरिक्त मिल रहे। साथ ही पूरी सुरक्षा की गारंटी मिल रही। अभी इजरायल के राजदूत आये थे। उनका कहना था कि वो यूपी के और भी नौजवानों को अपने देश ला जायेंगे क्योंकि यूपी का युवा बेहद ही मेहनती है। आज उसके स्किल की ताकत को पूरी दुनिया मान रही है।

Tags:    

Similar News