CM Yogi ka Bayan: प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन वाले बैग पर सीएम योगी का तंज, कह दी ये बात!
CM Yogi ka Bayan: सोमवार को लोकसभा में फिलिस्तीन वाले बैग पर लेकर पहुंची प्रियंका गांधी पर सीएम योगी ने करारा तंज कसा। विधानसभा में बोलते हुये सीएम ने कहा कि कांग्रेस नेत्री फिलिस्तीन का बैग लेकर उसके समर्थन में खड़ी हैं लेकिन हम यूपी के युवाओं को इजरायल में रोजगार दिलाकर प्रदेश के योगदान में बढ़ावा दिलवा रहे।;
CM Yogi ka Bayan: सोमवार को लोकसभा में फिलिस्तीन वाले बैग पर लेकर पहुंची वायनाड सांसद प्रियंका गांधी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करारा तंज कसा। विधानसभा में बोलते हुये सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस नेत्री फिलिस्तीन का बैग लेकर उसके समर्थन में खड़ी हैं लेकिन हम यूपी के युवाओं को इजरायल में रोजगार दिलाकर प्रदेश के योगदान में बढ़ावा दिलवा रहे।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, कल कांग्रेस की एक नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थीं और हम यूपी के युवाओं के इजरायल भेज रहे। यूपी के अबतक 5 हजार से ज्यादा युवा इजरायल गये हैं निर्माण कार्य के लिये। हर नौजवान को खाने, रहने की फ्री में सुविधायों मिल रही और ढेड़ लाख रुपये अतिरिक्त मिल रहे। साथ ही पूरी सुरक्षा की गारंटी मिल रही। अभी इजरायल के राजदूत आये थे। उनका कहना था कि वो यूपी के और भी नौजवानों को अपने देश ला जायेंगे क्योंकि यूपी का युवा बेहद ही मेहनती है। आज उसके स्किल की ताकत को पूरी दुनिया मान रही है।
विपक्ष पर बरसे योगी
मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष को घेरते हुए राज्य सरकार के युवाओं के हित में किए गए कदमों का जोरदार बचाव किया। उन्होंने कहा, आज हमारी सरकार युवाओं के लिए काम कर रही है। पेपर लीक पर हमने कठोर कदम उठाते हुए अध्यादेश पारित किया है ताकि युवाओं को सरकारी नौकरियों में ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए अवसर मिले।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के दरवाजे खोलने में जुटी हुई है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा जिन सेवाओं को समाप्त किया गया था, उन्हें भी हम मानदेय देकर बनाए हुए हैं। इसके अलावा, पुलिस बल में 1 लाख से अधिक भर्तियां की जा चुकी हैं और अभी 60,000 से ज्यादा भर्ती प्रक्रिया जारी है। अलग-अलग विभागों में अब तक 7 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि 69,000 शिक्षकों की नियुक्ति में 32,000 पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों को चुना गया है, जबकि 14,000 से अधिक अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी भी शिक्षक पदों पर चयनित हुए हैं।
योगी आदित्यनाथ ने 2017 से पहले के दौर को याद करते हुए कहा, उस समय 86 एसडीएम के पद पर 56 एक ही जाति के लोगों को नियुक्त कर दिया गया था। यही नहीं, प्रयागराज में पब्लिक सर्विस कमीशन का अध्यक्ष बनाया गया था, जिसकी डिग्री फर्जी थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने योगी सरकार के दूसरे अनुपूरक बजट का भी जिक्र किया। हमने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपना दूसरा अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश किया। इस बजट का आकार 17,865.72 करोड़ रुपये है, जिसमें 790.49 करोड़ रुपये के नए प्रस्ताव शामिल किए गए हैं। यह बजट योगी सरकार का इस वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट है, जो मूल बजट का 2.42 प्रतिशत है।