Politics: सीएम योगी ने अमित शाह से की मुलाकात, यूपी में हार पर हुई चर्चा
Politics: यूपी में भाजपा ने इस बार 33 सीटें जीती हैं। जबकि 2019 में बीजेपी ने 62 सीटें जीती थीं।
Politics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने के बाद सोमवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उनको मंत्री बनने पर बधाई दी। बताया जा रहा है कि दोनों के इस मुलाकात में यूपी में भाजपा की हार समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों के बीच यह मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली।
लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद दोनों की यह पहली और अहम मुलाकात है। अमित शाह से मुलाकात के बाद सीएम योगी केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से भी मिलेंगे। इसके अलावा सीएम योगी ने पीएम मोदी से भी मुलाकात का समय मांगा है।
2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। जिसके बाद से लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। खराब नतीजे को लेकर लगातार मंथन किया जा रहा है। शनिवार को सीएम योगी ने सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई थी। जिसमें चुनाव में खराब प्रदर्शन सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके अलावा प्रदेश में सरकार के कामकाज और जनता से मिले फीडबैक के आधार पर समस्याओं को दूर करने को लेकर बातचीत की गई। बैठक में लोकसभा चुनाव में कई मंत्रियों के इलाकों में बीजेपी को कम वोट मिले, इस पर भी चर्चा हुई थी।
यूपी में एनडीए को बड़ा झटका
बता दें कि लोकसभा चुनाव में इस बार यूपी में एनडीए को बड़ा झटका लगा। जिस यूपी से भाजपा ने 80 में से कुल 80 सीटें जीतने का दावा किया था। उसमें पार्टी को सफलता नहीं मिल पाई। 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा यूपी में अपना प्रदर्शन 2019 के मुकाबले दोहरा नहीं पाई। चुनाव में उसे 33 सीटों पर ही जीत मिली। वहीं एनडीए के सहयोगी पार्टियां अपना दल (एस) ने एक सीट और रालोद ने दो सीटें जीती हैं। इस तरह एनडीए को यूपी में कुल 36 सीटें मिली हैं। 2019 में बीजेपी को 62 और उसके सहयोगी अपना दल को दो सीटें मिली थीं। यूपी में सबसे ज्यादा 37 सीटें समाजवादी पार्टी को मिली हैं। इसके अलावा कांग्रेस को 6, आजाद समाज पार्टी (काशीराम) को एक सीट मिली है।