20 अप्रैल से इन जिलों में मिलेगी लॉकडाउन में ढील!, यहां देखें उनके नाम

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया था देश में 15 राज्यों के 25 ऐसे जिले हैं जहां पिछले 14 दिन में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। अगर 20 अप्रैल तक यहां ऐसी स्थिति बनी रहती है तो इन्हें लॉकडाउन में रियायत मिल सकती है।

Update:2020-04-15 12:14 IST
फ़ाइल फोटो

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन की अवधि को तीन मई तक बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि यदि हम धैर्य बनाकर रखेंगे, नियमों का पालन करेंगे तो कोरोना जैसी महामारी को भी परास्त कर पाएंगे।

उन्होंने कहा कि जो क्षेत्र हॉटस्पॉट में नहीं होंगे, और जिनके हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका कम होगी, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है।

ये भी पढ़ें…जारी हुई लॉकडाउन की नई गाइडलाइन, नियमों को गौर से पढ़ें, उल्लंघन पर सीधे जेल

इन जिलों में दी जा सकती है ढील

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया था देश में 15 राज्यों के 25 ऐसे जिले हैं जहां पिछले 14 दिन में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। अगर 20 अप्रैल तक यहां ऐसी स्थिति बनी रहती है तो इन्हें लॉकडाउन में रियायत मिल सकती है।

बता दें कि अभी तक सुरक्षित जिलों में उत्तर प्रदेश का अंबेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, औरैय्या, अयोध्या, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, भदोही, बिजनौर, बंदायुं, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फरूखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कासगंज, कौशांबी, कुशी नगर, ललितपुर, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मिर्जापुर, मुजफ्फर नगर, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, संभल, संत कबीर नगर, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर और उन्नाव शामिल है

उधर झारखंड के राजनंदगांव, दुर्ग और विलासपुर जिले, कर्नाटक के देवनगरी, उडुपी, टुमकुर और कोडगू जिले, महाराष्ट्र का गोंदिया जिला, हरियाणा के पानीपत, रोहतक और सिरसा, बिहान के पटना और मुंगेर में 14 दिन से कोई मामला नहीं मिला है।

वहीं, केरल के वायनाड और कोट्टयम, मणिपुर का वेस्ट इंफाल, गोवा का साउथ गोवा, जम्मू-कश्मीर का राजौरी, मिजोरम का आइजल वेस्ट, पंजाब का एसबीएस नगर, राजस्थान का प्रतापगढ़, तेलंगाना का भद्राद्रि, कोट्टागुड़म, उत्तराखंड का पौड़ी गढ़वाल और पुडुचेरी का माहे और उत्तर प्रदेश के कुछ जिले भी इसी सूची में है।

पांच राज्यों के चमगादड़ों में कोरोना वायरस, भारतीय वैज्ञानिकों ने किया खुलासा

एक भी मामला आया तो नहीं मिलेगी छूट

यह साफ है कि लॉकडाउन में रियायत उन्हीं इलाकों को मिलेगी जहां 20 अप्रैल तक कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आता है। वहीं, 20 अप्रैल के बाद भी अगर कोई मामला सामने आता है तो यह छूट वापस ले ली जाएगी।

 

Tags:    

Similar News