ठाणे : माफिया सरगना इकबाल इब्राहिम कासकर और उसके दो अन्य साथियों को जबरन वसूली के एक मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फिरौती के इस मामले में उसके दो भाई -भगोड़ा माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम और अनीस-भी सहआरोपी हैं।
ये भी देखें: Mafia Don दाऊद की पत्नी मुंबई आई तब मोदी सरकार सो रही थी
एक अधिकारी ने यहां शनिवार को कहा कि मुंबई के एक बिल्डर ने एक शिकायत दर्ज कराई कि इकबाल, असरार अली और मुमताज शेख तटीय गांव गोराई में 38 एकड़ के एक भूखंड सौदे में उससे तीन करोड़ रुपये जबरन वसूले थे। इसके बाद तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
ये भी देखें:एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप की धमाकेदार इंट्री, दाउद के भाई को दबोचा
पूर्व मुठभेड़ विशेषज्ञ और ठाणे जबरन वसूली रोधी प्रकोष्ठ के प्रमुख, प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में एक टीम द्वारा मुंबई से 18 सितंबर को गिरफ्तार किए जाने के बाद से तीनों के खिलाफ ठाणे पुलिस ने जबरन वसूली का यह तीसरा मामला दर्ज किया है।