Arvind Kejriwal की बढ़ी मुसीबत, चुनाव में हार के बाद अब बंगले पर एक्शन की तैयारी में CVC

Arvind Kejriwal: सीवीसी ने सीपीडब्ल्यूडी से इन आरोपों की विस्तृत जांच करने को कहा है। सीवीसी का कहना है कि 40,000 वर्ग गज (8 एकड़) में फैली एक भव्य हवेली के निर्माण के लिए भवन निर्माण मानदंड जारी किए गए थे या नहीं।;

Update:2025-02-15 10:45 IST

arvind kejriwal

Arvind Kejriwal News: दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब आम आदमी पार्टी की मुसीबतें बढ़नी शुरू हो गयी हैं। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने भारतीय जनता पार्टी के आरोपों को लेकर विस्तृत जांच के आदेश दे दिये हैं। इस मामले में सीवीसी के आदेश पर नवंबर माह से ही जांच चल रही थी।

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक मुख्यमंत्री आवास पर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) द्वारा एक तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद केंद्रीय सीवीसी ने 13 फरवरी को 6 फ्लैग स्टाफ बंगले (पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का निवास) के नवीनीकरण की जांच का आदेश दिया। सीवीसी ने सीपीडब्ल्यूडी से इन आरोपों की विस्तृत जांच करने को कहा है। सीवीसी का कहना है कि 40,000 वर्ग गज (8 एकड़) में फैली एक भव्य हवेली के निर्माण के लिए भवन निर्माण मानदंड जारी किए गए थे या नहीं।

इन तथ्यों की जांच सीपीडब्ल्यूडी करेगी। भारतीय जनता पार्टी के नेता विजेंद्र गुप्ता ने बीते साल 14 अक्टूबर को मुख्य सतर्कता आयोग से अरविंद केजरीवाल के बंगले को लेकर शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने यह आरोप लगाया था कि राजपुर रोड पर प्लॉट नंबर 45 और 47 और दो बंगले (8-ए और 8-बी, फ्लैग स्टाफ रोड) समेत सरकारी संपत्तियों को ध्वस्त कर नए आवास में उसका विलय कर दिया गया। जोकि ग्राउंड कवरेज और फ्लोर एरिया अनुपात (एफएआर) मानदंडों का उल्लंघन है।

भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर आधारित एक तथ्यात्मक रिपोर्ट पांच दिसंबर 2024 को केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) ने केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को सौंपी थी। तथ्यात्मक रिपोर्ट की जांच के बाद 13 फरवरी 2025 को सीवीसी ने सीपीडब्ल्यूडी के सीवीओ को इस मामले की विस्तृत जांच करने के आदेश दिये हैं।

Tags:    

Similar News