Bihar News: बिहार में बहार, मंत्रियों की बल्ल-बल्ले, नई सरकारी नौकरियों का भी हुआ ऐलान
Bihar News: बैठक में राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए सरकारी पदों के सृजन पर भी सहमति बनी। अकेले स्वास्थ्य विभाग में 20,000 से ज्यादा नए पद सृजित किए गए हैं। मद्य निषेध, कृषि, कैबिनेट सचिवालय, शिक्षा और आयुष विभागों में भी बड़ी संख्या में नियुक्तियों की घोषणा की गई है।;
सीएम नीतीश कुमार (Photo - Social Media)
Bihar News: बिहार की नीतीश सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लगाई, जिनका असर सीधे तौर पर राज्य के मंत्रियों और नौकरी के इच्छुक युवाओं पर पड़ेगा। सरकार ने मंत्रियों और उप मंत्रियों के वेतन और भत्तों में उल्लेखनीय वृद्धि करते हुए, उनके मासिक वेतन को ₹50,000 से बढ़ाकर ₹65,000 कर दिया है। वहीं, क्षेत्रीय भत्ता ₹55,000 से बढ़ाकर ₹70,000 और दैनिक भत्ता ₹3,000 से ₹3,500 कर दिया गया है। आतिथ्य भत्ते में भी इजाफा हुआ है। राज्य मंत्रियों को अब ₹29,500 और उप मंत्रियों को ₹29,000 प्रतिमाह मिलेंगे। इसके अलावा, यात्रा भत्ता भी ₹15 प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर ₹25 प्रति किलोमीटर किया गया है।
इस बैठक में राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए सरकारी पदों के सृजन पर भी सहमति बनी। अकेले स्वास्थ्य विभाग में 20,000 से ज्यादा नए पद सृजित किए गए हैं। मद्य निषेध, कृषि, कैबिनेट सचिवालय, शिक्षा और आयुष विभागों में भी बड़ी संख्या में नियुक्तियों की घोषणा की गई है।
अन्य प्रमुख फैसले:
• कैबिनेट सचिवालय के तहत उर्दू अनुवादकों के 3306 पद स्वीकृत
• कृषि विभाग में लिपिक संवर्ग के 2590 पदों का पुनर्गठन
• मद्य निषेध विभाग में 6 जिलों में टेस्टिंग लैब खोलने का फैसला
• बिहार कर्मचारी चयन आयोग में 35 नए पद
• पटना आयुष अस्पताल के संचालन के लिए 36 पद स्वीकृत
• राजस्व न्यायालयों में आधुनिक सुविधाओं के लिए ₹38.12 करोड़ की मंजूरी
• जलापूर्ति और सीवरेज नेटवर्क परियोजनाओं के लिए बक्सर और मोतिहारी में कुल ₹555 करोड़ का निवेश
• केवी ग्रिड उपकेंद्र के लिए नवादा में ₹5.64 करोड़ की मंजूरी
• बिहार शिक्षा प्रशासन सेवा नियमावली 2025 बनाने का फैसला
• विद्यालय संबद्धता में 628 स्कूलों को एक साल की अतिरिक्त मोहलत
• डॉ. रमण राज रमण को बर्खास्त करने और डॉ. तबरेज अख्तर को अनिवार्य सेवानिवृत्ति का निर्णय