दिल्ली में बदला रूट, आज से बंद रहेगा ये रास्ता, जानिए वजह...

लगभग 1 महीने तक के लिए यह सड़क बंद रहेगी। दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी में 24 अप्रैल तक इस सड़क को बंद रखने का डेडलाइन जारी किया गया है।

Update:2021-03-20 10:53 IST
आज से बंद रहेगी दरियागंज को कश्मीरी गेट से जोड़ने वाली सड़क

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी में 24 अप्रैल तक इस सड़क को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। ट्रैफिक रूट डायवर्ट होने के कारण रिंग रोड पर ट्रैफिक का भार बढ़ेंगा। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सूचारू रूप से जारी रखने के लिए और ट्रैफिक पुलिस जवानों को तैनाती किया जाएगा।

दरियागंज को कश्मीरी गेट

20 मार्च से दरियागंज को कश्मीरी गेट से जोड़ने वाली सड़क बंद यह फैसला चांदनी चौक सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट को लागू करने के लिए लिया गया है। पहले चरण के निर्माण कार्य के दौरान लगभग 1 महीने तक के लिए यह सड़क बंद रहेगी। दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी में 24 अप्रैल तक इस सड़क को बंद रखने का डेडलाइन जारी किया गया है।

यह पढ़ें...गृहमंत्री तक पहुंची अंबानी केस की आंच, सियासी घमासान तेज, हटाए जाने की अटकलें

ट्रैफिक का बोझ बढ़ेंगा

ट्रैफिक रूट डायवर्ट होने की वजह से रिंग रोड पर ट्रैफिक का बोझ बढ़ेंगा। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सूचारू रूप से जारी रखने के लिए और ट्रैफिक पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि दरियागंज से कश्मीरी गेट के लिए जब एनएस मार्ग बंद रहेगा तो इस दौरान सभी बसों को दिल्ली गेट से डायवर्ट कर राजघाट से रिंग रोड, रिंग रोड से शांतिवन, शांतिवन से हनुमान सेतु, हनुमान सेतु से आईएसबीटी और तीस हजारी, मोरी गेट डायवर्ट किया जाएगा। जबकि अन्य गाड़ियों को सुभाष पार्क टी प्वाइंट से निषाद राज मार्ग होते हुए रिंग रोड शांतिवन से हनुमान सेतु के रास्ते अपने गंतव्य स्थल की ओर भेजा जाएगा।

 

यह पढ़ें... दिल्ली : घर-घर राशन योजना पर केंद्र की रोक, CM केजरीवाल ने बुलाई अहम बैठक

ग्राउंड से सर्विस रोड

जबकि जामा मस्जिद की तरफ से आने वाले लोगों को परेड ग्राउंड से सर्विस रोड लेते हुए कबूतर मार्केट होते हुए एनएस मार्ग से निषाद राज मार्ग जाना होगा या फिर उन्हें जामा मस्जिद से बृजमोहन चौक दरियागंज से सुभाष पार्क टी प्वाइंट से निषाद राज मार्ग जाना होगा।

Tags:    

Similar News