शशिकला पर एक बार फिर लगा जया की हत्या का आरोप, भतीजी दीपा के साथ मारपीट

Update: 2017-06-11 11:44 GMT

चेन्नई : दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता के पोएस गार्डन आवास के बाहर रविवार को उस वक्त तनाव फैल गया जब उनकी भतीजी जे. दीपा ने कहा कि अन्नाद्रमुक के उप महासचिव टी.टी.वी. दिनाकरण के समर्थकों ने उन्हें जयललिता के घर में घुसने नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि दिवंगत जयललिता के आवास पर 'गुंडों' ने उनके और उनके सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट की।

ये भी देखें :क्या जयललिता की मौत से पहले रची गई थी साजिश, शशिकला बनना चाहती थीं CM ?

दीपा ने मीडिया को बताया कि वह अपने भाई जे. दीपक के आमंत्रण पर जयललिता के आवास पर गई थीं।

उन्होंने अपने भाई और अन्नाद्रमुक के एक धड़े की महासचिव वी.के. शशिकला पर जयललिता की हत्या की साजिश का आरोप लगाया। दीपा के मुताबिक, वह जयललिता के आवास पर अपने अधिकार का दावा करने के लिए अदालत जाएंगी, जहां पिछले साल पांच दिसंबर को जयललिता की मौत के बाद से शशिकला रह रही थीं।

दीपा ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्थिति से अवगत कराने के लिए दिल्ली में उनसे मुलाकात का समय मांगा है।

Tags:    

Similar News