Manipur News: सुप्रीम कोर्ट के जजों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा मणिपुर, एन. कोटिश्वर नहीं कर सकेंगे चुराचांदपुर का दौरा

Manipur News: अधिकारियों का कहना है कि उच्चतम न्यायालय के प्रतिनिधिमंडल में शामिल जज एन. कोटिश्वर सिंह मैतई समुदाय से हैं। लिहाजा वह कुकी बहुल चुराचांदपुर जनपद के दौरे पर वह नहीं जायेंगे।;

Update:2025-03-22 14:56 IST

manipur news

Supreme Court Judge Manipur Visit: उच्चतम न्यायालय के जजों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को मणिपुर पहुंचा। बताया जा रहा है कि मणिपुर में जातीय हिंसा के चलते विस्थापित हुए लोगों को उच्चतम न्यायालय के जज मुलाकात करेंगे। शनिवार सुबह जब बीआर गवई की अगुवाई में जजों का प्रतिनिधिमंडल हवाई अड्डा पहुंचा तो वहां पर राज्य के वकीलों ने उनका स्वागत किया। वहीं वकीलों के एक संगठन की आपत्ति के चलते प्रतिनिधिमंडल में शामिल एक जज चुराचांदपुर का दौरा करने नहीं जायेंगे।

अधिकारियों का कहना है कि जज चुराचांदपुर जनपद में लघु सचिवालय से कानूनी सहायता केंद्रों, सेवा षिविरों और अस्थायी चिकित्सा केंद्रों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे और राहत शिविरों का दौरा करेंगे। जजों का प्रतिनिधिमंडल विष्णुपुर में मोइरांग कॉलेज में बने राहत शिविर में दौरा कर विस्थापित से मुलाकात करेंगे और जानकारी हासिल करेंगे। दौरे के संबंध में एक जज ने बताया कि अभी प्रतिनिधिमंडल मणिपुर पहुंचा है और सभी आगे के कार्यक्रम को लेकर आशान्वित हैं।

जज एन. कोटिश्वर सिंह चुराचांदपुर नहीं जायेंगे

अधिकारियों का कहना है कि उच्चतम न्यायालय के प्रतिनिधिमंडल में शामिल जज एन. कोटिश्वर सिंह मैतई समुदाय से हैं। लिहाजा वह कुकी बहुल चुराचांदपुर जनपद के दौरे पर वह नहीं जायेंगे। उनके चुराचांदपुर दौरे को लेकर कुकी समर्थक वकीलों के एक संगठन ने आपत्ति जतायी है। जज श्री सिंह विष्णुपुर जिले में बने राहत शिविर का दौरा करेंगे।

वहीं ऑल मणिपुर बार एसोसिएशन (एएमबीए) ने आग्रह किया है कि वह मैतई समुदाय के जज एन. कोटिश्वर सिंह के कुकी बहुल क्षेत्र का दौरान करने से रोकने के अपने निर्देश को वापस ले लें। एएमबीए अध्यक्ष पुयम तोमचा मीतेई ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के जजों के प्रतिनिधिमंडल का यह पहला दौरा है। जजों का प्रतिनिधिमंडल रविवार को मणिपुर हाईकोर्ट के कार्यक्रम में भी शामिल होगा। उल्लेखनीय है कि मई 2023 से अब तक मणिपुर में दो समुदायों के बीच हुई हिंसा 250 से ज्यादा लोग मारे गये हैं। वहीं हजारों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा।

Tags:    

Similar News