Delhi News: राजधानी की हवा हुई जहरीली, AQI 475 तक पहुंचा, सांस लेना भी हो रहा मुश्किल

Delhi News: बीती रात दिल्ली का औसत एक्यूआई 475 जा पहुंचा और करीब-करीब तमाम खास जगहों पर AQI का लेवल 400 के पार ही रहा। मौसम विभाग ने हालात को देखते हुए सोमवार के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

Report :  Network
Update:2024-11-18 07:32 IST

दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण : Photo- Social Media

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली का काफी बुरा हाल है। यहां की हवा जहरीली हो चुकी है। यहां सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा है। हालात इस कदर खराब हैं कि आज यानी सोमवार से प्रदूषण को कंट्रोल में करने के लिए ग्रेप-4 को लागू किया जा रहा है। सोमवार सुबह 6 बजे औसत दिल्ली में औसत AQI 481 पर था और सभी जगहों पर गंभीर प्लस श्रेणी (450 प्लस) में है। इस मौसम में देश की राजधानी की हवा अपने सबसे खराब स्तर पर पहुंच चुकी है।

सोमवार सुबह-सुबह एनसीआर के अधिकांश इलाके स्मॉग की चादर में लिपटे हुए नजर आए। राजधानी में हालात इस कदर खराब हो चुका है कि मौसम विभाग ने सोमवार के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। ग्रेप-4 नियम भी आज से लागे कर दिए गए हैं। सरकार ऑड-ईवन, ऑफ़लाइन कक्षाओं को पूरी तरह बंद करने, कार्यालयों में 50 प्रतिशत उपस्थिति और अन्य आपातकालीन उपायों जैसे निर्णय ले सकती है।

उड़ान भरने में भी देरी

सुबह 6 बजे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी 150 मीटर रही. कोहरे के कारण कुछ उड़ानें 30 मिनट से एक घंटे तक देरी से चल रही हैं। अभी तक किसी उड़ान के रद्द होने की कोई सूचना नहीं है। एयरपोर्ट अधिकारियों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे ऑपरेटरों से उड़ान के समय की जांच कर लें।

आज से लागू हो रहा है GRAP-4

राजधानी में हालात इतने खराब हो गए हैं कि प्रदूषण को कंट्रोल में करने के लिए सोमवार से यहां ग्रेप-4 को लागू किया जा रहा है। बीती रात राजधानी दिल्ली का औसत AQI 475 जा पहुंचा और करीब-करीब हर महत्वपूर्ण जगहों पर एक्यूआई का लेवल 400 के पार ही रहा।

एनसीआर की हालत भी गंभीर

केवल दिल्ली में ही नहीं बल्कि एनसीआर के इलाकों में भी प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली में जहां औसत एक्यूआई 481 रहा है तो वहीं नोएडा में 384, गाजियाबाद में 400, गुरुग्राम में एक्यूआई 446 और फरीदाबाद एक्यूआई 320 रहा है। आने वाले कुछ दिनो तक दिल्ली के हालात में कोई सुधार भी नहीं दिख रहा है। 

Tags:    

Similar News