Delhi Pollution: दिल्ली का AQI 1000 पार, लाइट जलाकर सड़कों पर चल रहे वाहन, रेलवे और उड़ानों पर भी असर
Delhi Pollution: दिल्ली में मंगलवार सुबह पूरे शहर में सफ़ेद चादर की पर्त दिखाई दी है।
Delhi Pollution: दिल्ली में आज यानी मंगलवार सुबह घना कोहरा दिखाई दिया है। कोहरे की वजह से विजिबिलटी इतनी ज्यादा कम हो गई कि लोगों को सड़कों पर लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है। रेलवे और उड़ानों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई की स्थिति बहुत खराब है। कोहरे के कारण ट्रेनें देरी से चल रही हैं और उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ रहा है।
दिल्ली के हालात प्रदूषण की वजह से इतने ज्यादा ख़राब हो गए है कि बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सबको सांस लेने में बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है। आज सुबह पूरे शहर में कोहरे की सफ़ेद चादर बिछी हुई थी। इस घने कोहरे की वजह से दिल्ली को आने व जाने वाली ट्रेनें पिछले कई दिनों से लगातार देरी से चल रही है। यही नहीं दिल्ली में इतनी ज्यादा विजिबिलटी कम हो गई है कि कई उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा है। वहीं अगर दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो आज सुबह बेहद ही ख़राब स्थिति में दिखी है।
दिल्ली का AQI
आज सुबह दिल्ली के कुछ इलाके का AQI अपने बेहद ही गंभीर स्थित में दिखाई दिया। उन इलाकों की बात करें तो जहाँगीरपुरी में AQI 1036, अलीपुर दिल्ली में AQI 1019, नरेला नई दिल्ली में AQI 918, पंजाबी बाग दिल्ली में AQI 840, ITI शारदा दिल्ली में AQI 878, सोनिया विहार दिल्ली में AQI 721, लोनी नई दिल्ली में AQI 629 और नोएडा सेक्टर-1 में AQI 247 दर्ज किया गया है।
तापमान को लेकर मौसम विभाग ने क्या कहा
दिल्ली में आज सुबह घने कोहरे को देखते हुए मौसम विभान ने पूर्वानुमान लगाते हुए कहा कि मंगलवार सुबह घना कोहरा पड़ने की संभावना है। दोपहर के समय मध्यम से घना जबकि रात को हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा बना रहेगा। लेकिन फिलहाल आसमान साफ़ रहेगा। वहीं अधिकतम व न्यूनतम तापमान की बात करें तो 24 और 15 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है। मौसम विभाग ने आज के लिए कोहरे का आरेंज, जबकि बुधवार और बृहस्पतिवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।