Delhi Exit Poll: एग्जिट पोल में बीजेपी का पलड़ा भारी, AAP को झटका

Delhi Exit Poll: दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 699 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो गई है। हालांकि, नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे, लेकिन सभी के मन में यह सवाल है कि इस बार दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-05 19:00 IST

Delhi Exit Poll (Photo: Newstrack)

Delhi Exit Poll: दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 699 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो गई है। हालांकि, नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे, लेकिन सभी के मन में यह सवाल है कि इस बार दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी। इसी बीच, एग्जिट पोल्स के परिणाम आने लगे हैं, और इसमें आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। News track नेटवर्क के अनुसार, दिल्ली में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है। पोल में बीजेपी को 42 से 47 सीटों के बीच संभावनाएं जताई गई हैं, जबकि कांग्रेस को 0 से 2 सीटें और आम आदमी पार्टी (AAP) को 23 से 26 सीटों के बीच सीटें मिलने की संभावना है। 


Chanakya Exit Poll के अनुसार, बीजेपी को दिल्ली में बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है, और इस तरह की सीटों की संभावनाएं हैं:

- बीजेपी: 39-44

-AAP: 25-28

- कांग्रेस: 2-3

वहीं, Republic-PMARQ के सर्वे में बीजेपी को भारी जीत मिलती दिख रही है, और इसके अनुसार संभावित सीटों का आंकड़ा इस प्रकार है:

- बीजेपी: 35-40

-AAP: 32-37

- कांग्रेस: 0-1

इन एग्जिट पोल्स में बीजेपी को मजबूत बढ़त मिलती दिख रही है, जो दिल्ली के राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव का संकेत दे रही है। हालांकि, ये सिर्फ अनुमान हैं, और असली नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। आम आदमी पार्टी पिछले कुछ वर्षों से दिल्ली में सत्ता में है, और ऐसे में इन एग्जिट पोल्स का परिणाम एक बड़ा घटनाक्रम माना जा रहा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये अनुमान सही साबित होते हैं या AAP किसी उलटफेर को अंजाम देती है। अब 8 फरवरी को नतीजे आने के बाद ही साफ होगा कि दिल्ली में अगली सरकार कौन बनाएगा।

वहीं, Times Now Navbharat-JVC एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को 39 से 45 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। वहीं, AAP को 22 से 31 सीटें, कांग्रेस को 0 से 2 सीटें और अन्य दलों को 0 से 1 सीट मिलने का अनुमान है। इसके साथ ही News9-Matrize एग्जिट पोल ने बीजेपी के लिए 35 से 40 सीटों का अनुमान जताया है, जबकि कांग्रेस को 0 से 1 सीट और AAP को 32 से 37 सीटें मिलने का अनुमान है।

क्या है दिल्ली का सियासी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 70 सीटों पर 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसमें 96 महिला उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं। दिल्ली में कुल 1,56,14,000 मतदाता हैं, जिनमें 83,76,173 पुरुष, 72,36,560 महिलाएं और 1,267 अन्य थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं।

इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 68 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। बीजेपी ने दो सीटें अपने सहयोगी दलों के लिए छोड़ी हैं - देवली सीट पर एलजेपी (LJP) और बुराड़ी सीट पर जेडीयू (JD(U)) के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिल्ली की दो सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं - मुस्तफाबाद से ताहिर हुसैन और ओखला से शिफाउर रहमान चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा, अजित पवार की पार्टी एनसीपी (NCP) ने 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। लेफ्ट पार्टियों में, सीपीआई (CPI) 6 सीटों, सीपीएम (CPM) 2 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि सीपीआई (माले) ने दिल्ली की 2 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं।

Tags:    

Similar News