Delhi Assembly Session Live: दिल्ली विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन रहा। आज सदन में भारी हंगामा करने पर विपक्ष के सभी विधायकों को बाहर कर दिया। आज यानी मंगलवार को सीएम आतिशी कैग की 14 रिपोर्ट पेश की। इसमें एक 6-फ्लैग स्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास के जीर्णोद्धार को लेकर है। भाजपा इसमें भ्रष्टाचार का आरोप लगाती रही है। आज शीशमहल, शराब घोटाले समेत कई अन्य मुद्दों पर बीजेपी सरकार विपक्ष को घेरने वाली है। इसके चलते आज सदन में हंगामा हुआ। अध्यक्ष ने अगले तीन दिन के लिए सदन से निष्कासित कर दिया।