Manish Sisodia : CBI ने खंगाला सिसोदिया का लॉकर, विधानसभा में BJP पर गरजे डिप्टी सीएम कहा- अब ये झूठ बोल रहे
Manish Sisodia News : दिल्ली की शराब नीति में घोटाले के मसले पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बैंक अकाउंट और लॉकर की आज जांच हुई। लेकिन टीम को कुछ खास नहीं मिला।
Manish Sisodia : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia) के लॉकर की जांच ख़त्म हो गई है। इस जांच में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) यानी CBI को कुछ नहीं मिला। यह बात स्वयं मनीष सिसोदिया ने मीडिया को बताई। इस बीच मनीष सिसोदिया ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला।
मनीष सिसोदिया ने कहा, कि 'सीबीआई ने मेरे परिवार को क्लीन चिट दी। उन्होंने कहा, सीबीआई पर ऊपर से प्रेशर था। जिस वजह से यह कार्रवाई की गई। लेकिन, टीम को जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। वहीं, बैंक लॉकर की जांच में कुछ न मिलने के बाद मनीष सिसोदिया ने बीजेपी सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा, 'लॉकर में कुछ नहीं मिला। प्रधानमंत्री ने लॉकर की जांच कराई थी। आज सच की जीत हुई।'
सिसोदिया बोले- अब झूठ का जवाब क्या दें?
मनीष सिसोदिया मंगलवार को दिल्ली विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा, कि 'अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और मैंने पार्टी के अन्य साथियों ने भी हर सवाल का जवाब दिया। अब हमारे विरोधियों के पास सवाल नहीं बचे हैं। इसलिए अब ये झूठ का सहारा ले रहे हैं।उन्होंने कहा, ये (बीजेपी) अब झूठ का जवाब चाहती है। अब झूठ का जवाब क्या दें? डिप्टी के उपमुख्यमंत्री ने दावा किया, कि आज अभी मैं बैंक से आ रहा हूं। वहां कुल मिलाकर 70 से 80 हजार का भी सामान नहीं है। मेरे पास सभी सर्च मेमो है। सिसोदिया ने कहा, 'क्लिनचिट मिली है मुझे।'
'कभी एक लाख करोड़ कहते हैं तो कभी 144 लाख'
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री आगे कहते हैं, कि 'इनकी (बीजेपी) पार्टी के नेताओं ने कहा कि अरविंद केजरीवाल आप सवालों के जवाब नहीं दे रहे। जबकि, हमने हर सवाल का जवाब दिया। अब इनके पास सवाल ही नहीं बचे। तो क्या अब हम झूठ का जवाब दें? उन्होंने कहा, कभी कहते हैं कितने का घोटाला हुआ। कभी कहते हैं कितने का हुआ, हम किस सवाल का जवाब दें? कभी एक लाख करोड़ का घोटाला बताते हैं, तो कभी 144 करोड़ का, कभी 30 करोड़ का फिर एक एफआईआर में लिखवा दिया कि किसी कंपनी ने किसी कंपनी को पैसा दिया है। यह पैसा मनीष सिसोदिया का कैसे हो गया?'
'बीजेपी पर आरोप, MLA's खरीदने में 6300 करोड़ खर्च'
यहीं मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा, कि 'हमने तो हर सवाल का जवाब दिया, लेकिन अब उत्तर देने की बरी बीजेपी की है। प्रधानमंत्री ने दूध और दही जैसी चीजों पर भी GST लगाकर कमाया। मगर, उसे अपने दोस्तों की कर्जमाफी में इस्तेमाल क्यों किया? मनीष सिसोदिया का दावा है कि, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विधायकों को खरीदने में 6300 करोड़ रुपए खर्च किए। बीजेपी बताए ये पैसे कहां से आए? इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ाकर विधायकों को खरीदा जा रहा है।'
एलजी पर लगाए गंभीर आरोप
मनीष सिसोदिया ने इस दौरान दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Delhi Lieutenant Governor Vinay Kumar Saxena) पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दिल्ली के एलजी पर नोटबंदी के दौरान 1400 करोड़ रुपए बदलने का आरोप लगाया।