Arvind Kejriwal: डबल इंजन की सरकार से नहीं होगा फायदा, भाजपा पर बरसे केजरीवाल, दिल्ली में AAP के लिए मांगा समर्थन

Delhi Election 2025: दिल्ली में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा और आप के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है और इस कारण आप ने पहले से ही चुनावी तैयारी शुरू कर दी है।;

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2024-11-12 12:23 IST

Arvind Kejriwal (PHOTO: Social media )

Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख से पहले ही आम आदमी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इस सिलसिले में आप की ओर से राजधानी में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत हो गई है। इस दौरान अपने संबोधन के दौरान केजरीवाल ने भाजपा पर तीखा हमला किया और कहा कि दिल्ली के लोगों को डबल इंजन की सरकार के झांसे में नहीं फंसना चाहिए।

उन्होंने कहा कि देश के कई प्रदेशों में डबल इंजन की सरकार है मगर वहां के लोगों को राजधानी दिल्ली के लोगों जैसी सुविधा अभी तक नहीं मिल सकी है। दिल्ली के लोगों को एक बार फिर आप को समर्थन देकर सरकार बनाने का मौका देना चाहिए।

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आप

दिल्ली में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा और आप के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है और इस कारण आप ने पहले से ही चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में सोमवार को जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत की गई। पहले दिन किराड़ी और तिलक नगर विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन का आयोजन किया गया।

सम्मेलन में जिले से लेकर मंडल और बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने के साथ ही केजरीवाल को फिर सत्ता में लाने की शपथ भी दिलाई गई। केजरीवाल समेत अन्य वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से अभी से ही चुनाव की तैयारी में जुट जाने का अनुरोध किया।

डबल इंजन की सरकार के चक्कर में न फंसें

इस दौरान केजरीवाल ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों को डबल इंजन की सरकार के चक्कर में नहीं फंसना चाहिए। भाजपा वाले पूरे देश में डबल इंजन की सरकार लाने की बात कहा करते हैं मगर यह छलावे के अलावा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र समेत देश के कई प्रदेशों में डबल इंजन की सरकार है अगर वहां के लोगों की दिक्कतों का कोई अंत नहीं है। इन प्रदेशों में कहीं भी दिल्ली की तरह लोगों को बिजली, पानी, शिक्षा और इलाज की सुविधा नहीं मिलती है।

पिछले चुनावों जैसा मांगा समर्थन

उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने पहली बार हमें 70 में से 67 सीटों पर जीत दिलाई थी। दूसरी बार भी आम आदमी पार्टी 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रही थी। अब अगले विधानसभा चुनाव के दौरान भी दिल्ली के लोगों को हमें भारी समर्थन देना चाहिए और सीटों की संख्या कम नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करके दिखाया है। हमने साबित किया है कि सरकार चाहे तो स्कूलों की शिक्षा को बेहतर नहीं बल्कि शानदार बनाया जा सकता है।

पत्नी की मुख्यमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं

केजरीवाल ने कहा कि जब मुझे जेल भेजा गया तो कहा गया कि अब मेरी पत्नी सुनीता केजरीवाल दिल्ली की मुख्यमंत्री बनेगी मगर उन्हें मुख्यमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं है। उल्लेखनीय है कि केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आतिशी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया गया है। उन्होंने कहा कि हम काम करने वाले लोग हैं और आगे भी दिल्ली के लोगों की सेवा के लिए काम करते रहेंगे।

दिल्ली के विकास और लोगों की तरक्की की दिशा में काम करने के लिए हमें दिल्ली के लोगों का समर्थन चाहिए। हमें पूरा भरोसा है कि अगले विधानसभा चुनाव के दौरान भी आम आदमी पार्टी को दिल्ली के लोगों का भारी समर्थन हासिल होगा। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा किसी की तरह चुनाव जीतना चाहती है और इसलिए पार्टी को तोड़ने की साजिश रची जा रही है मगर यह साजिश अभी तक सफल नहीं हो सकी है। हमारी पार्टी आगे भी एकजुट बनी रहेगी।

Tags:    

Similar News