Delhi Election 2024 : दिल्ली में 'हिरणी जैसी घूम रहीं' आतिशी, बीजेपी नेता की टिप्पणी के बाद बवाल
बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने एक बार फिर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ टिप्पणी की है, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है।;
Delhi Election 2024 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी चरम पर है। राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। इस बीच बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने एक बार फिर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ टिप्पणी की है, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सड़कों पर आतिशी हिरणी की तरह घूम रही हैं। बता दें कि 2014 से 2024 तक दक्षिणी दिल्ली से लोकसभा सांसद रहे रमेश बिधूड़ी को अब आतिशी के खिलाफ कालकाजी से भाजपा उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा गया है।
बीजेपी नेता बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली की जनता गलियों में नरक भोग रही है। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में आतिशी कभी लोगों से मिलने नहीं आईं और अब जब चुनाव आ गए हैं, तो वह दिल्ली की सड़कों पर ऐसे घूम रही हैं जैसे हिरण जंगल में दौड़ता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रशासन की विफलता के कारण लोग फ्लैट नहीं खरीद पा रहे हैं, जल्द ही पहचान पत्र रखने वालों को फ्लैट दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और आतिशी जब दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष थे, तब एक भी ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लग है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल शीश महल में रहते हैं।
पहले भी दे चुके बयान
यह पहली बार नहीं है, जब रमेश बिधूड़ी ने आतिशी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की हो। इससे पहले उन्होंने कहा था कि यह मार्लेना (आतिशी द्वारा पहले इस्तेमाल किया जाने वाला उपनाम) सिंह बन गई, नाम बदल लिया। केजरीवाल ने अपने बच्चों की कसम खा ली कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। बिधूड़ी ने 6 जनवरी को दिल्ली के रोहिणी में एक चुनावी रैली में कहा कि भ्रष्ट कांग्रेस के साथ जाने के लिए मार्लेना ने पिता को बदल दिया। पहले वह मार्लेना थीं, अब वह सिंह बन गई हैं। यह उनका चरित्र है। विपक्षी दलों ने बिधूड़ी की इस टिप्पणी पर उनकी आलोचना की। वहीं, दिल्ली बीजेपी मीडिया विभाग के प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि राजनीतिक नेताओं को दूसरों के खिलाफ व्यक्तिगत लिंग संबंधी या पारिवारिक टिप्पणी करने से बचना चाहिए।
चुनाव के लिए ऐसी गंदी हरकत करेंगे?
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी रो पड़ीं और बिधूड़ी की इस टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना की। उन्होंने कहा कि मैं रमेश बिधूड़ी से कहना चाहती हूं कि मेरे पिता जीवन भर शिक्षक रहे। उन्होंने गरीब और निम्न-मध्यम वर्गीय परिवारों से आने वाले हजारों बच्चों को पढ़ाया है, अब वह 80 साल के हो गए हैं। अब वह इतने बीमार हैं कि बिना मदद के चल भी नहीं सकते। क्या रमेश बिधूड़ी चुनाव के लिए ऐसी गंदी हरकत करेंगे? वह इस स्थिति पर उतर आए हैं कि वह एक बूढ़े व्यक्ति को गाली दे रहे हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस देश की राजनीति इतनी गिर सकती है।
बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान होगा। मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी।