Delhi Election 2025: केजरीवाल के खिलाफ हर हथकंडा अपना रही बीजेपी, प्रवेश वर्मा के साथ पत्नी ने भी किया नामांकन
Delhi Election 2025: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव पर इस समय सब की निगाहे टिकी हुई है।;
Delhi Election 2025: दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। इसके लिए सभी पार्टियां बड़े ही जोरो- शोरो से तैयारियों में लगी हुई है। कल यानी 15 जनवरी को बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा और आम आदमी पार्टी से अरविन्द केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने से पहले दोनों ही नेताओं ने अपने कार्यकर्तों के साथ जुलूस निकाला था। इस जुलूस के जरिये दोनों अपना शक्ति प्रदर्शन करने में लगे थे। नई दिल्ली वही सीट है जहाँ से कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित को हराकर केजरीवाल ने चुनाव जीता था। और उसके बाद लगातार तीन बार केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने। इस बार चौथी बार दिल्ली पर जीत हासिल करने के लिए केजरीवाल ने हुंकार भरी है।
इस बार दिल्ली को जीतने की जिद में बीजेपी ने भी अपनी कमर कस ली है। इसीलिए नई दिल्ली सीट से अरविन्द केजरीवाल को हारने के लिए बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। अगर कांग्रेस की बात करें तो पार्टी ने इस सीट से संदीप चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। इन तीनों के बीच या मुकाबला काफी ज्यादा रोचक हो गया है। बुधवार को नई दिल्ली सीट से केजरीवाल और प्रवेश वर्मा ने तो अपना नामांकन दाखिल किया ही लेकिन उसके साथ बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने अपने साथ अपनी पत्नी स्वाति सिंह का भी नामांकन दाखिल कराया है। लेकिन प्रवेश वर्मा का इस तरह से अपनी पत्नी का भी नामांकन दाखिल कराने पर कई सवाल उठ रहे है। प्रवेश वर्मा को लेकर यह कहा जा रहा है कि उन्हें किस बात का डर था जिसके चलते उन्होने अपनी पत्नी का नामांकन दाखिल कराया है।
पत्नी स्वाति सिंह के जरिये क्या है बीजेपी का प्लान
अरविन्द केजरीवाल ने जिस सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है उस सीट से बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी स्वाति सिंह का नामांकन उसी सीट से दाखिल करवाया है। नई दिल्ली सीट से पर्चा दाखिल करने के बाद स्वाति सिंह ने मीडिया से खुद कहा कि उन्होंने अपने पति प्रवेश वर्मा के बैकअप कैंडिडेट के रूप में यह पर्चा भरा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि अगर नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा का नामांकन किसी भी कारण से रद्द हो जाता है तो उनकी पत्नी स्वाति सिंह फ्रंटफुट पर आकर केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेगी। लेकिन अगर पति प्रवेश वर्मा का नामांकन स्वीकार कर लिया जाता है कि तो स्वाति सिंह अपना नामांकन वापस ले लेंगी।